‘धोनी’ के पिता बने अनुपम खेर
पीटीआई
मशहूर अभिनेता अनुपम खेर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बन रही फिल्म में उनके पिता का किरदार निभाएंगे।
‘ए वेडनसडे’ फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही ‘एमएस धोनी: द अनटोल स्टोरी’ में सुशांत सिंह राजपूत भारत के सबसे सफल कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।
अनुपम खेर ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के लिए खड़गपुर में हैं। उन्होंने ट्वीटर पर अपनी भूमिका के बारे में जानकारी साझा की।
उन्होंने एक प्रशंसक के सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैं धोनी के पिता पान सिंह की भूमिका निभा रहा हूं।’
गौरतलब है कि नीरज पांडे की फिल्मों में अनुपम खेर आमतौर पर कोई न कोई भूमिका अवश्य निभाते हैं।