कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए अपनी ट्रॉफी नीलाम कर रही हैं ये दिग्गज हस्तियाँ
इस मुहिम में कुनाल कामरा, जावेद अख्तर, अनुराग कश्यप, वरुण ग्रोवर और विशाल ददलानी जैसी दिग्गज हस्तियाँ शामिल हैं।
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप कम होता हुआ नज़र नहीं आ रहा है। लॉकडाउन 4 लागू होने के साथ नियमों में भले ही ढील दे दी गई हो, लेकिन संक्रमण के नए मामलों में कोई कमी दर्ज़ नहीं की गई है। इस बीच कई जानी-मानी हस्तियों ने टेस्ट किट के लिए पैसा जुटाने के उद्देश्य से एक अनोखा कैम्पेन चलाया है।
ये सभी हस्तियाँ अपने अवार्ड की बोली लगाने के लिए सामने रख रही हैं। जो व्यक्ति सबसे अधिक दान करेगा उसे यह अवार्ड मिल जाएगा, वहीं इस तरह जमा किए गए पैसे का उपयोग टेस्ट किट खरीदने में किया जाएगा।
इस मुहिम में कमेडियन कुनाल कामरा, पटकथा लेखक जावेद अख्तर, निर्देशक अनुराग कश्यप, कमेडियन वरुण ग्रोवर और संगीतकार विशाल ददलानी जैसी दिग्गज हस्तियाँ शामिल हैं।
अनुराग कश्यप ने उनकी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए मिली क्रिटिक बेस्ट फिल्म कैटेगरी में मिली फिल्मफेयर ट्रॉफी को बोली लगाने के लिए आगे रख रहे हैं, जबकि वरुण अपने गाने ‘मोह मोह के धागे’ के लिए मिली ‘टाइम्स ऑफ इंडिया फिल्म अवार्ड’ ट्रॉफी को अधिक बोली लगाने वाले को देने जा रहे हैं।
इसी के साथ कुनाल कामरा 10 लाख सब्सक्राइबर पर मिला यूट्यूब गोल्डन बटन अधिक पैसे दान करने वाले को दे देंगे, जबकि जावेद अख्तर अपनी साइन की हुई किताब ‘इन अदर वर्ड्स’ देंगे।
संगीतकार विशाल ददलानी ने कहा है कि अधिक बोली लगाने वाले को वे खुद वीडियो कॉल करेंगे और उनके पसंदीदा गाने पर लाइव परफॉर्म करेंगे।