आइसोलेशन सेंटर में बैठकर परीक्षा देती कोरोना पॉज़िटिव नर्सों की तस्वीर को शेयर कर मुख्यमंत्री ने किया सलाम
ये युवा नर्सें उन स्वास्थ्यकर्मियों से हैं, जो बीते कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाई गई थीं।
सोशल मीडिया पर इन दिनों दो कोरोना वायरस पॉज़िटिव नर्सों की तस्वीरें घूम रही हैं, जो राज्य नर्सिंग प्रवेश परीक्षा देती हुई नज़र आ रही हैं। ये तस्वीरें खुद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्विटर पर शेयर की है।
इन नर्सों के साहस और दृन संकल्प की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें ये नर्सें पटियाला के राजिंदरा अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर के भीतर मास्क लगाकर परीक्षा देती हुई नज़र आ रही हैं।
गौरतलब है कि इस असामान्य अनुरोध के बाद सरकार ने उन्हे इस तरह से परीक्षा देने की अनुमति दी थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ने लिखा, “पटियाला के राजिंदरा अस्पताल की इन दो कोरोना पॉज़िटिव नर्सों के साहस को सलाम। उन्हे निराश नहीं किया गया और आइसोलेशन सेंटर से उन्हे परीक्षा देने की अनुमति दे दी गई।”
ये युवा नर्सें उन स्वास्थ्यकर्मियों से हैं, जो बीते कुछ हफ्ते पहले कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाई गई थीं। रविवार को नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन स्टाफ नर्सों के 411 पदों को भरने के लिए किया गया था, जिन्हें राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में तैनात किया जाएगा।
पंजाब में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4,627 मामले पाये जा चुके हैं, जबकि अब तक 3,099 लोग इससे रिकवर भी हुए हैं।