गुजरात में Micron लगाएगी 2.75 अरब डॉलर का सेमीकंडक्टर प्लांट, 5000 लोगों को मिलेगी नौकरी
सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी ने कहा कि इस प्लांट की स्थापना से करीब 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा जबकि 15,000 लोगों को अगले कई साल तक परोक्ष रोजगार मिलता रहेगा.
कंप्यूटर चिप बनाने वाली कंपनी माइक्रोन (Micron) गुजरात में अपना सेमीकंडक्टर (Semiconductor) असेंबली एवं परीक्षण प्लांट लगाएगी जिसपर कुल 2.75 अरब डॉलर (22,540 करोड़ रुपये) का निवेश होगा. माइक्रोन ने गुरुवार को बयान में कहा कि दो चरणों में विकसित किए जाने वाले इस प्लांट पर वह अपनी तरफ से 82.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी. बाकी राशि का निवेश केंद्र एवं राज्य सरकारों की तरफ से किया जाएगा.
अमेरिकी कंपनी ने कहा कि सरकार की संवर्द्धित असेंबली, परीक्षण, मार्किंग एवं पैकेजिंग (ATMP) योजना के तहत इस प्लांट को मंजूरी दी गई है. इस योजना के तहत केंद्र सरकार परियोजना की कुल लागत के 50 प्रतिशत हिस्से का वित्तीय समर्थन देगी जबकि 20 प्रतिशत राशि गुजरात सरकार की तरफ से दी जाएगी.
माइक्रोन ने कहा, “गुजरात में इस असेंबली एवं परीक्षण प्लांट का चरणबद्ध निर्माण वर्ष 2023 में ही शुरू हो जाने की उम्मीद है. पहले चरण में पांच लाख वर्ग फुट क्षेत्र विकसित किया जाएगा और वर्ष 2024 के अंत तक इसका परिचालन शुरू हो जाएगा.”
सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाली कंपनी ने कहा कि इस प्लांट की स्थापना से करीब 5,000 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा जबकि 15,000 लोगों को अगले कई साल तक परोक्ष रोजगार मिलता रहेगा.
माइक्रोन ने कहा, “नए प्लांट में DRAM और NAND दोनों उत्पादों की असेंबली एवं परीक्षण विनिर्माण हो सकेगा और स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय बाजारों से आने वाली मांग भी पूरी की जा सकेगी.”
हाल ही में माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा ने भारत की तकनीकी प्रगति के लिए पीएम मोदी के दृष्टिकोण की सराहना की थी. एक वीडियो में संजय मेहरोत्रा ने कहा कि वह पीएम मोदी की राजकीय यात्रा का इंतजार कर रहे हैं और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा. उन्होंने कहा, हम अपने वैश्विक पदचिह्न के हिस्से के रूप में भारत में बहुत संभावनाएं देखते हैं. भारतीयों ने हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है, चाहे वह निजी क्षेत्र में हो, शिक्षा या सरकार दुनिया भर के देशों के सांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध कर रही हो. उन्होंने आगे कहा कि युवाओं के कौशल में निवेश कर भारत की अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की प्रशंसा की जाती है.
गौरतलब हो कि भारत सरकार ने देश में सेमीकंडक्टर को प्रोत्साहन देने लिए PLI स्कीम की भी घोषणा की है. ग्लोबल कंपनियां सेमीकंडक्टर के लिए भारत को एक इंवेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में देख रही हैं. साल 2021 में भारतीय सेमीकंडक्टर मार्केट की वैल्यू 27.2 बिलियन डॉलर थी और सालाना 19 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ इसके 2026 तक 64 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है.
Edited by रविकांत पारीक