ग्लोबल मार्केट में उतरने के लिए Coffeee.io ने Riverwalk Holdings से जुटाए पैसे
Coffeee हालिया फंडिंग राउंड में जुटाई गई रकम का इस्तेमाल इंटरनैशनल मार्केट में एक्सपैंशन के लिए करेगी, इस साल अमेरिका बाजार में कदम रखने के साथ इसकी शुरुआत होगी. ब्रैंड प्री असेस्ड डिवेलपर्स की हायरिंग के लिए सबसे बड़ा AI-पावर्ड ग्लोबल मार्केटप्लेस बनना चाहता है.
इंडियन टेक रिक्रूटिंग प्लेटफॉर्म
ने ग्लोबल लेवल पर अपने अब तक के सबसे कॉम्प्रिहेंसिव असेसमेंट प्रोडक्ट Coffeee+ की लॉन्चिंग का ऐलान किया है. स्टार्टअप ने हाल ही में प्री-सीड राउंड में Riverwalk Holdings से पैसे जुटाए हैं. हालांकि फंडिंग में कितनी रकम जुटाई गई है इसकी जानकारी नहीं दी गई है.Riverwalk Holdings खासतौर पर इंडिया में पैसे लगाने वाला फंड है जो प्री-सीड से लेकर सीरीज ए राउंड के जरिए अर्ली स्टेज कंपनियों में निवेश करता है.
Coffeee हालिया फंडिंग राउंड में जुटाई गई रकम का इस्तेमाल इंटरनैशनल मार्केट में एक्सपैंशन के लिए करेगी, इस साल अमेरिका बाजार में कदम रखने के साथ इसकी शुरुआत होगी. ब्रैंड प्री असेस्ड डिवेलपर्स की हायरिंग के लिए सबसे बड़ा AI-पावर्ड ग्लोबल मार्केटप्लेस बनना चाहता है.
Coffeee+ ब्रैंड का एक इनोवेटिव सलूशन है जो टेक्निकल एक्सपर्टिज, कोडिंग एप्टिट्यूड, कम्यूनिकेशन स्किल्स और लॉजिकल रीजनिंग के आधार पर डिवेलपर्स का इवैलुएशन करता है. Coffeee+ को जो चीजें अलग बनाती है वो है इसका सलूशन डिजाइन प्रोजेक्ट वर्क और कम्प्यूटर सिमुलेटेड इंटरव्यू.
ऐसे ग्लोबल रिक्रूटर्स जो दुनिया के हर कोने से अव्वल दर्जे के रिमोट डिवेलपर्स को हायर करने के लिए तैयार हों उनके लिए Coffeee+ काफी काम का प्रोडक्ट है. इस प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में प्री-असेस्ड डिवेलपर्स मौजूद हैं, जिनकी आसान और फटाफट तरीके से हायरिंग मुमकिन हो पाती है वो भी बिना किसी भेदभाव के.
Coffeee के फाउंडर और सीईओ Amit Veer ने कहा,इस समय क्रॉस बॉर्डर रीमोट डिवेलपर मार्केट 17 अरब डॉलर का है और यह बड़ी तेजी से बढ़ रहा है खासकर अमेरिका में ऐसे डिवेलपर्स की सबसे ज्यादा डिमांड है. ग्लोबल मार्केट में कामकाज शुरू करने के साथ हम इस मार्केट में हिस्सेदारी हासिल कर सकेंगे.
डिवेलपर एंप्लॉयमेंट मार्केट में बदलाव लाने के लिए Coffeee+ हाई क्वॉलिटी के टेक टैलेंट्स के साथ रिक्रूटर्स के लिए भी एक बड़ा ईकोसिस्टम बनाना चाहता है.
Riverwalk Holdings से कई अनुभवी वीसी जुड़े हुए हैं और उनके साथ पार्टनरशिप करके हमें बेहद खुशी हो रही है. साथ ही मौजूदा हाल में इस मार्केट में हमें लीडर बनने के जरूरी सपोर्ट मिलेगा.
Riverwalk Holdings के को-फाउंडर और पार्टनर जय सुमेर सिंह ने कहा, Coffeee अपने सलूशन के जरिए रिमोट डिवेलपर हायरिंग को बदलना चाहती है और हम उनके इस विजन को सपोर्ट करने के लिए उत्साहित हैं. हम इस प्लैटफॉर्म के जरिए टेक कंपनियों को इंडियन डिवेलपर टैलेंट तक पहुंचने में मदद करने के लिए तैयार हैं.
आपको बदा दें कि Coffeee.io की शुरुआत जुलाई 2022 में हुई थी, जिसे अमीत वीर, अंकित मित्तल और नेहा शर्मा ने शुरू किया था. तब से लेकर अब तक प्लेटफॉर्म पर देश भर से 1 लाख से ज्यादा डिवेलपर्स जुड़ चुके हैं. अमेरिकी मार्केट में कदम रखने के साथ कंपनी इस साल इंटरनैशनल मार्केट में अपनी पहुंच बढ़ाने को तैयार है.
Edited by Upasana