CoinSwitch के पास क्रिप्टो असेट्स और INR बैलेंस उसके यूजर्स की तुलना में अधिक
क्रिप्टो और फिएट सहित CoinSwitch की कुल होल्डिंग्स का मूल्य INR में 1944.8 करोड़ रुपये हैं और CoinSwitch यूजर्स की होल्डिंग में, क्रिप्टो और फिएट सहित कुल होल्डिंग्स का मूल्य INR में 1431.30 करोड़ रुपये हैं.
प्लेटफॉर्म की दावा की गई असेट्स की पारदर्शिता का प्रदर्शन करते हुए भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो-इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक
ने आज अपने प्रूफ ऑफ रिजर्व (POR) के दूसरे संस्करण की घोषणा की. स्वतन्त्र समीक्षा और ऑनचेन सत्यापन से प्राप्त हुई यह समीक्षा क्रिप्टो एवं INR बैलेंस (भारतीय रुपये) में कंपनी की समग्र होल्डिंग्स को दर्शाती हैं, जो उपभोक्ताओं की क्रिप्टो एवं INR बैलेंस होल्डिंग्स की तुलना में अधिक हैं.क्रिप्टो और फिएट सहित CoinSwitch की कुल होल्डिंग्स का मूल्य INR में 1944.8 करोड़ रुपये हैं और CoinSwitch यूजर्स की होल्डिंग में, क्रिप्टो और फिएट सहित कुल होल्डिंग्स का मूल्य INR में 1431.30 करोड़ रुपये हैं. प्रूफ ऑफ रिजर्व के अनुसार CoinSwitch 1:1 या अधिक का होल्डिंग्स रेशो (अनुपात) बनाए रखता है.
बता दें कि 1:1 या अधिक रेशो का अर्थ यह है कि प्लेटफॉर्म के पास यूजर्स की सभी असेट्स और फिएट बैलेंस हैं, यानि यूज़र जब चाहें इन्हें रीडीम या विदड्रॉ (निकासी) कर सकते हैं.
CoinSwitch के को-फाउंडर और सीईओ आशीष सिंघल ने कहा, “देश का सबसे बड़ा क्रिप्टो प्लेटफॉर्म होने के नाते पाएदर्शिता हमारे लिए सबसे ज्यादा मायने रखती हैं. हम सभी हितधारकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हैं. यही कारण हैं कि हम पिछले साल देश में POR घोषित करने वाला पहला क्रिप्टो एक्सचेंज बन गए."
उन्होंने आगे कहा, "हमारे क्रिप्टो वॉलेट एड्रेसेज के माध्यम से हमारी होल्डिग्स एवं ऑन-चेन सत्यापन की स्वतन्त्र समीक्षा के ज़रिए हम सुनिश्चित करते हैं कि किसी भी बिंदु पर पारदर्शिता कम न होने पाए और यूज़र को हमारी होल्डिंग्स में सम्पूर्ण पारदर्शिता मिले."
यह समीक्षा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया (SRS 4400) द्वारा निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च 2023 को की गई है, जो वित्तीय वर्ष 2023 का क्लोजिंग दिन हैं.
CoinSwitch के अनुसार, POR के परिणाम इस बात की पुष्टि करते हैं कि: CoinSwitch की कुल होल्डिंग्स, यूजर्स के असेट्स की तुलना में अधिक है. यूजर्स की क्रिप्टो और फिएट सहित कुल होल्डिंग्स का INR में मूल्य 1431.30 करोड़ रुपये है; क्रिप्टो और फिएट सहित CoinSwitch की कुल होल्डिंग्स का मूल्य INR में 1944.8 करोड़ रुपये हैं.
CoinSwitch ने 1:1 या अधिक का होल्डिंग्स रेशो बनाए रखा हैं. यह रेशो कुछ मामलों में और भी अधिक है: USDT के लिए 12.8:1; BTC के लिए 1.8:1; ETH के लिए 1.03:1 हैं. अधिक रेशो CoinSwitch की अपनी INR होल्डिंग्स की वजह से हैं.
CoinSwitch की कैश एवं कैश इक्विलेन्ट होल्डिंग्स इसके यूजर्स के INR बैलेंस की तुलना में 6.79 गुना हैं. अधिक रेशो CoinSwitch की अपनी INR होल्डिंग्स की वजह से हैं.
इसके अलावा पब्लिक क्रिप्टो वॉलेट एड्रेस के साथ यूजर ब्लॉकचेन एक्सप्लोरर का उपयोग कर CoinSwitch की क्रिप्टो होल्डिंग्स का रियल-टाईम व्यू पा सकते हैं. CoinSwitch के पास इंडस्ट्री-ग्रेड सोल्युशन्स हैं जो यूजर्स की असेट्स को सुरक्षित रूप से होल्ड करते हैं.
Edited by रविकांत पारीक