अगस्त के पहले दिन मिली खुशखबरी! कमर्शियल LPG के दाम घटे
डॉमेस्टिक LPG की कीमतों में कोई राहत नहीं मिली है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 6 जुलाई को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी.
देश में कमर्शियल LPG सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) सस्ता हो गया है. अगस्त माह की शुरुआत में ही 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 36 रुपये सस्ता कर दिया गया है. इस कटौती के बाद दिल्ली में कमर्शियल LPG की कीमत 1976.50 रुपये रह गई है. इससे पहले यह 2012.50 रुपये में मिल रहा था.
कमर्शियल LPG के दाम में जुलाई माह में दो बार कटौती की गई थी. कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटल, रेस्टोरेंट और ढाबों में होता है. 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 6 जुलाई को 8.50 रुपये और उससे भी पहले 1 जुलाई को 198 रुपये घटाई गई थी. दाम में कटौती के बाद कोलकाता में 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1 अगस्त से 2095.50 रुपये हो गई है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत घटकर 1936.50 रुपये और चेन्नई में 2141 रुपये रह गई है.
घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं
हालांकि 14.2 किलोग्राम वाले डॉमेस्टिक एलपीजी की कीमतों में कोई राहत नहीं मिली है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 6 जुलाई को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी. इसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1053 रुपये हो गई थी. कोलकाता में यह कीमत 1079 रुपये, मुंबई में 1052 रुपये, चेन्नई में 1068 रुपये चल रही है.
अब हर किसी को नहीं मिलती सब्सिडी
देश के अधिकांश शहरों में अब सरकार की तरफ से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी नहीं दी जा रही है. लिहाजा खरीदारों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर ही खरीदने पड़ रहे हैं. सरकार उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन पाने वाले लाभार्थियों को ही सिर्फ एलपीजी सब्सिडी दे रही है.