IBM, माइक्रोसॉफ्ट से लेकर अमेजन जैसी कंपनियां सरकार के स्किलिंग फ्रेमवर्क का बन रहीं हिस्सा
December 27, 2022, Updated on : Tue Dec 27 2022 11:56:43 GMT+0000

- +0
- +0
से लेकर (AWS) तक वैश्विक सॉफ़्टवेयर फ़र्म और मूल उपकरण निर्माता (OEM) अपने पाठ्यक्रमों को 'क्रेडिटाइज़' करने के लिए सरकार के व्यावसायिक स्किलिंग फ्रेमवर्क में शामिल हो रहे हैं. दरअसल, ये तेज़ी से डिजिटल होती दुनिया में हज़ारों लोगों द्वारा अपनाए जा रहे हैं.
जैसी टॉप फर्म और कंप्यूटर बेस्ड टेस्टिंग में अग्रणी भी इंडियन स्किल एजुकेशन इकोसिस्टम के साथ संभावित गठजोड़ पर विचार कर रही हैं.
भारत में व्यावसायिक और कौशल शिक्षा के लिए स्वैच्छिक सॉफ्ट टच नियामक नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (NCVET) सभी पाठ्यक्रमों को मंजूरी प्रदान करता है. उसने पिछले महीने ऐसे पाठ्यक्रमों के पहले सेट को मंजूरी दी थी.
17 नवंबर को आयोजित राष्ट्रीय कौशल योग्यता समिति (NSQC) की एक बैठक में, नैसकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल ने अनुमोदन के लिए छह नई Red Hat क्वालिफिकेशन का प्रस्ताव दिया.
बता दें कि, Red Hat,
आईबीएम की एक सहायक कंपनी है जो ट्रेडमार्क रेड हैट एंटरप्राइज़ लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम सहित ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर मुहैया कराती है. यह कई भारतीय कंपनियों और राष्ट्रीय मिशनों की आईटी रीढ़ के रूप में कार्य करती है.इसके 6 कोर्सेज लिनक्स डेस्कटॉप सपोर्ट इंजीनियर, लिनक्स सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर, सॉफ्टवेयर कंटेनर शिफ्ट स्पेशलिस्ट, क्लाउड सपोर्ट इंजीनियर, एंटरप्राइज एप्लिकेशन डेवलपर और ऑटोमेशन इंजीनियर कोर्सेज थे. ये ऐसे पहले ओईएम पाठ्यक्रम थे जिन्हें एनएसक्यूसी में लाया गया था और मंजूरी दी गई थी.
इनमें से अधिकतर को नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (NSFQ) क्रेडिट लेवल 3 की मंजूरी दी गई थी जबकि सॉफ्टवेयर कंटेनर स्पेशलाइजेशन कोर्स को 3.5 लेवल दिया गया था.
क्लाउड एक्सपर्टिज के लिए जानी जाने वाला AWS भी इसी लाइन में है. क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा एनालिटिक्स और मशीन लर्निंग - एडब्ल्यूएस सुरक्षा अनिवार्यता के लिए आवश्यक क्लाउड प्रैक्टिशनर, क्लाउड डेवलपमेंट कोर्स, एडब्ल्यूएस पर बैच डेटा एनालिटिक्स सॉल्यूशन बिल्डिंग, एडब्ल्यूएस पर डेटा लेक्स का निर्माण, एडब्ल्यूएस पर मशीन लर्निंग पाइपलाइन और एडब्ल्यूएस पर डीप लर्निंग पर आठ कोर्सेज अगले साल की शुरुआत में एनएसक्यूसी की मंजूरी के लिए कतार में लगे हैं.
बता दें कि, प्रस्तावित NCrF का उद्देश्य स्कूल से लेकर यूनिवर्सिटी तक पूरे एजुकेशन सिस्टम को अकेडमिक क्रेडिट के तहत लाना है. यह क्लास 5 पर क्रेडिट लेवल 1 से पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट तक क्रेडिट लेवल 7 और 8 तक जाएगा.
Edited by Vishal Jaiswal
- +0
- +0