कोरोना हीरो! इंदौर का बिजनेसमैन बना डिलिवरी बॉय, जरूरतमंदों को पहुंचा रहा खाना
इंदौर के रहने वाले बिजनेसमैन हितेश गूंगान जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिये आगे आए हैं। वे खुद लोगों को खाना और अन्य जरुरत का सामान डिलीवर करते हैं। जरूरतमंदों को वे अपना परिवार बताते हैं और कहते हैं कि इनकी मदद करके उन्हें बेहद खुशी मिलती है।
शहर में लॉकडाउन की शुरुआत से लेकर अब तक हितेश कई लोगों की मदद करते हुए उनके घरों तक राशन समेत ज़रूरत का सामान पहुँचा चुके हैं।
इंदौर में कोरोनावायरस के केस तेजी से बढ़ रहे थे और शहर के कई इलाके हॉटस्पॉट बन गए थे। ऐसे में लोगों को राशन, मेडिकल सामग्री आदि की जरूरत थी। लोगों ने ऑनलाइन ऑर्डर करना शुरू किया तब सामान की डिलीवरी करना एक बड़ी समस्या थी। ऑर्डर्स की डिलीवरी लेट होने लगी।
तब ऐसे कठिन समय में इंदौर के फूड ब्रांड आंत्रप्रेन्योर हितेश गूंगान लोगों की मदद के लिये आगे आए और खुद सामान की डिलीवरी करना शुरू कर दिया।
व्हॉट्सऐप के जरिये लोग उनकी जरूरत के सामान की लिस्ट भेजते हैं और वे (हितेश) अपनी कार से लोगों तक सामान पहुँचाते हैं। अच्छी बात यह है कि हितेश सामान डिलीवर करने के लिये पैसे नहीं लेते हैं। यह काम वे बिल्कुल निस्वार्थ भाव से कर रहे हैंं।
हितेश शहरभर में बुजुर्ग लोगों के लिये दवाइया पहुँचाते हैं तो बच्चों के बर्थडे पर आइसक्रीम और केक भी डिलीवर करते हैं।
हितेश कहते हैं, लोगों को उनका सामान मिलते ही जो खुशी उनके चेहरे पर मैं देखता हूँ; वो मुझे इस काम को जारी रखने का हौसला देती है। उनकी मुस्कुराहट ही मेरी प्रेरणा है और उन्हें खुश देखकर मुझे भी खुशी मिलती है।
आज शहर भर के लोग उन्हें इस कठिन समय में अपना मसीहा मानते हैं।
आपको बता दें कि हितेश गूंगान अब तक करीब 600 घरों तक सामान की फ्री होम डिलीवरी कर चुके हैं और इस नेक पहल में उनके परिवार ने भी उनकी मदद की है।
सामान डिलवर करने के बाद हितेश अपने घर आकर खुद अपने कपड़े आदि डिसइन्फेक्ट करते हैं जिससे की कोरानावायरस संक्रमण का खतरा ना रहे और उनका अपना परिवार भी सुरक्षित रहे।
हितेश का कहना है कि वे आखिरी सामान की डिलीवरी देने तक ये पहल जारी रखेंगे क्योंकि अनलॉक होने के बावजूद लोग उन्हें अभी भी सामान की लिस्ट भेजते हैं।
Edited by रविकांत पारीक