कोरोना वायरस के चलते लौटा गाँव, लग गई एक करोड़ रुपये की लॉटरी
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच केरल से पश्चिम बंगाल स्थित अपने पैतृक गाँव लौटा था, जहां युवक की लॉटरी लग गई।
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच पश्चिम बंगाल के एक शख़्स की किस्मत ने बड़ा साथ दिया है। यह युवक कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच केरल से पश्चिम बंगाल स्थित अपने पैतृक गाँव लौटा था, जहां युवक की एक करोड़ रुपये की लॉटरी लग गई।
इजारुल शेख नाम का यह शख़्स केरल में काम करता था, लेकिन कोरोना के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच जब वहाँ से सभी कामगार अपने शहर की ओर बढ़ने लगे तो इजारुल ने भी केरल स्थित अपने गाँव मिरजापुर जाने का फैसला किया। मिरजापुर केरल के बेलडांगा में स्थित है।
गरीब परिवार से आने वाले इजारुल ने केरल से वापस आकर लॉटरी का यह टिकट खरीदा था, जिसने अब उन्हे अमीर बना दिया है। गौरतलब है कि जैसे ही लोगों को यह पता चला कि इजारुल ने लॉटरी जीती है, लोगों ने उनके घर पर भीड़ लगाना शुरू कर दिया, जिससे बचने के लिए इजारुल को स्थानीय पुलिस की मदद लेनी पड़ी।
इजारुल तीस साल के हैं और उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटी और उनके माता-पिता हैं। उनके पिता रिक्शा चलाते हैं। फिलहाल अब इजारुल अपना घर बनवाना चाहते हैं, साथ ही उन्हे अपना व्यापार शुरू करने की भी इच्छा है।
भारत में सोमवार को 12 बजे तक कोरोना वायरस के 428 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 8 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं। देश के कई राज्यों और 75 जिलों में लॉक डाउन की घोषणा की गई है।
केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का भी निर्देश जारी किया है, वहीं नियम तोड़ने वालों के खिलाफ अब सरकार कड़े कदम भी उठाएगी।