कोरोना वायरस के खिलाफ मुंबई की 86 प्रतिशत से ज्यादा आबादी में एंटबॉडी विकसित: सर्वे

लैंगिक तुलना के संबंध में 88.29 प्रतिशत महिलाओं में जबकि 85.07 फीसदी पुरुषों में एंटीबॉडी मिला। सर्वे में 8,674 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 20 फीसदी नमूने स्वास्थ्य कर्मियों के थे।

कोरोना वायरस के खिलाफ मुंबई की 86 प्रतिशत से ज्यादा आबादी में एंटबॉडी विकसित: सर्वे

Sunday September 19, 2021,

2 min Read

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने हाल ही में दावा किया कि नवीनतम सीरो-सर्वे के अनुसार मुंबई की 86.64 प्रतिशत आबादी में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी है।


महानगरपालिका की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार महामारी के बाद से इस तरह का यह पांचवा सर्वेक्षण है और यह 12 अगस्त से नौ सितंबर, 2021 के बीच किया गया। विज्ञप्ति में बताया गया कि झुग्गियों में 87.02 फीसदी आबादी में एंटीबॉडी है जबकि अन्य इलाकों में यह 86.22 फीसदी है।


बीएमसी ने बताया, "ग्रेटर मुंबई शहर में झुग्गी और गैर झुग्गी बस्तियों में कुल मिलाकर पिछले सर्वे की तुलना में एंटीबॉडी कहीं ज्यादा है।"


बीएमसी ने कहा कि मुंबई ‘द्वीप शहर' और उपनगरों में एंटीबॉडी में उल्लेखनीय अंतर नहीं है। टीके की दोनों खुराक या एक खुराक लेने वाली 90.26 प्रतिशत आबादी में एंटीबॉडी मिले जबकि टीके की खुराक नहीं लेने वालों में यह 79.86 फीसदी था। 


वहीं लैंगिक तुलना के संबंध में 88.29 प्रतिशत महिलाओं में जबकि 85.07 फीसदी पुरुषों में एंटीबॉडी मिला। सर्वे में 8,674 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 20 फीसदी नमूने स्वास्थ्य कर्मियों के थे।


(साभार: PTI)


YourStory की फ्लैगशिप स्टार्टअप-टेक और लीडरशिप कॉन्फ्रेंस 25-30 अक्टूबर, 2021 को अपने 13वें संस्करण के साथ शुरू होने जा रही है। TechSparks के बारे में अधिक अपडेट्स पाने के लिए साइन अप करें या पार्टनरशिप और स्पीकर के अवसरों में अपनी रुचि व्यक्त करने के लिए यहां साइन अप करें।


TechSparks 2021 के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए यहां क्लिक करें।

Daily Capsule
CleverTap unfazed by funding winter
Read the full story