कोरोना: इस ग्राम पंचायत ने सरकार को दान कर दिये 21 करोड़ रुपये
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 74,926 पार कर चुकी है, जबकि 24,801 लोग अब तक इससे रिकवर हुए हैं।
चंडीगढ़, गुरुग्राम जिले के पलड़ा गांव की पंचायत ने हरियाणा कोरोना राहत कोष में 21 करोड़ रुपये दान दिये हैं। पलड़ा गांव की सरपंच मुनेशदेवी ने मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को इस राशि का चेक सौंपा।
राज्य सरकार के एक बयान में कहा गया कि ग्राम पंचायत पलड़ा ने कोविड-19 से लड़ने के लिये यह रकम गांव वालों से जुटाई है। यह राज्य में किसी भी ग्राम पंचायत द्वारा कोरोना राहत कोष में दी गई सबसे ज्यादा रकम है।
इससे पहले पानीपत जिले की बल जट्टन गांव की पंचायत ने कोरोना राहत कोष में 10.5 करोड़ रुपये दान दिेय थे। मुख्यमंत्री ने इस योगदान के लिये ग्रामपंचायत पलड़ा की सराहना की।
ग्राम पंचायत जिले के सोहना ब्लॉक में आती है।
हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 780 मामले सामने आए हैं, जिनमें 342 लोग अब तक इससे रिकवर हुए हैं।