सरकार की इस योजना के जरिए कोरोनावायरस संक्रमित करा सकते हैं मुफ्त इलाज, जानें योजना के बारे में पूरी जानकारी
भारत में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है, यहाँ आप आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई योजना के तहत इस महामारी के मुफ्त इलाज के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
पूरी दुनिया में कोरोनावायरस (कोविड-19) महामारी ने त्राहिमाम मचा रखा है। दुनिया भर में लगातार इसके संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक, कोरोनावायरस संक्रमण के 20,178 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 645 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक केवल 3,976 लोग ही इस महामारी से रिकवर हो पाए हैं।
वायरस के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए आगामी 3 मई तक पूरे देश भर में लॉकडाउन किया हुआ है।
वहीं बीते दिनों एनएचए (नेशनल हेल्थ अथॉरिटी) ने ट्वीट के जरिये लोगों को कोविड-19 से संक्रमण होने के मामले में नामित अस्पतालों से परामर्श लेने की सलाह दी थी।
एनएचए ने ट्वीट में लिखा था,
"नागरिकों को किसी भी #COVID-19 लक्षणों के मामले में नामित अस्पताल से परामर्श करने की सलाह दी जाती है। वे पूरी तरह से परीक्षण, उपचार और अलगाव सुविधाओं से लैस हैं। हमारे टोल-फ्री सपोर्ट नंबर: 1075 या 1800-112-545 पर कॉल करें।"
कोरोनावायरस के प्रकोप के मद्देनजर 14 दिनों के अनिवार्य quarantine की पहल भी की गई थी।
हम यहाँ स्टेप-बाय-स्टेप गाइडेंस बता रहे हैं जिसके जरिये आप आयुष्मान भारत योजना-PMJAY के लिए खुद को रजिस्टर करा सकते हैं और अपने इलाज के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर जाना होगा।
- स्टेप 2: इसके बाद, आपको सरकार की इस वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।
- स्टेप 3: इसके बाद होम पेज पर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
- स्टेप 4: मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के बाद आपको कैप्चा दिखाई देगा, खाली बॉक्स में कैप्चा दर्ज करें।
- स्टेप 5: इसके बाद आपको जेनरेट ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 6: आपके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर भेजा जाएगा, जिसके द्वारा आप वेबसाइट पर जा सकते हैं और सत्यापन कर सकते हैं।
आवश्यक विवरण को पूरा करें और आपको इस योजना से सबसे अधिक लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) वेबसाइट पर अपना नाम दर्ज होने के बाद, अपने राशन कार्ड या मोबाइल नंबर की मदद से, आप जान सकते हैं कि आपको इस योजना का लाभ मिल पाएगा या नहीं।
इसी के साथ योरस्टोरी आपसे अपील करता है कि लॉकडाउन के इस समय में सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। इसी के साथ घर पर रहते हुए भी अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन से अच्छी तरह साफ करें और अपने मुंह, नाक और आँख को छूने से बचें।
इस लेख के साथ संकट की इस घड़ी में दुनिया भर के लिए हमारी यही प्रार्थना है कि -
सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया।
सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत्।।
अर्थात् सभी सुखी होवें, सभी रोगमुक्त रहें, सभी मंगलमय के साक्षी बनें और किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े।
Edited by रविकांत पारीक