कोरोना वायरस ने मारुति सुज़ुकी को दिया है बड़ा झटका, कारों की बिक्री में आई इतनी बड़ी गिरावट
सरकार के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी निर्माण इकाइयों को फिर से शुरू कर दिया है।
कोरोना वायरस महामारी ने ऑटो सेक्टर समेत सभी क्षेत्रों को बुरी तरह प्रभावित किया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुज़ुकी ने मई महीने के अंत पर अपने आंकड़े जारी किए हैं, जिसे देखकर इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि इस महामारी के चलते ऑटो सेक्टर का क्या हाल हुआ है!
मारुति सुज़ुकी इंडिया ने सोमवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया है कि मई के महीने में कंपनी ने कुल 18 हज़ार 539 कारें बेंची हैं, जो पिछले साल की तुलना में 86.23 प्रतिशत की गिरावट है। कंपनी ने बीते साल मई के महीने में 1 लाख 34 हज़ार 641 कारें बेंची थीं।
घरेलू सेल्स में सबसे अधिक गिरावट दर्ज़ की गई है। कंपनी ने मई महीने में डोमेस्टिक मार्केट में 13 हज़ार 888 यूनिट बेंची हैं, जो पिछले साल की तुलना में 88.93 प्रतिशत कम है। बीते साल घरेलू बाज़ार में कंपनी ने 1 लाख 25 हज़ार 552 कारें बेंची थी।
कंपनी ने मई के महीने में 4,651 यूनिट कारों का निर्यात किया है, जो बीते साल इसी महीने की तुलना में 48.82 प्रतिशत कम है, जबकि पिछले साल मई में यह आंकड़ा 9,089 यूनिट का था।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच सरकार के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी निर्माण इकाइयों को फिर से शुरू कर दिया है। मानेसर स्थिति इकाई 12 मई से, जबकि गुरुग्राम स्थिति इकाई में 18 मई से काम शुरू हो चुका है।