कोरोना एक लड़ाई: ये तस्वीरें बता रही हैं, आपकी लापरवाही पुलिसकर्मियों के लिए कितनी कष्टदाई है!
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामले परेशानी बढ़ा रहे हैं, इसी के साथ लॉकडाउन को सफल बनाने के लिये पुलिसकर्मी अपनी जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं।
कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इस दौरान एक ओर जहां स्वास्थ्यकर्मी अपने जीवन को संकट में डालकर कोरोना के मरीजों का इलाज कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए पुलिसकर्मी भी इस संकट के समय में लगातार ड्यूटी कर रहे हैं।
आलम ये है कि संक्रमण के डर से इन पुलिसकर्मियों के लिए उनके घरों में जाना मुश्किल हो गया है और लगातार ड्यूटी उन्हे कड़ी थकान दे रही है।
पुलिसवालों की इस कठिन ड्यूटी की एक तस्वीर आईपीएस मधुर वर्मा ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है, जहां दो पुलिसकर्मी अपने साजो-सामान के साथ सड़क किनारे सो रहे हैं। आराम करते इन पुलिसकर्मियों की यह तस्वीर हमें कठिन कर्तव्य से रूबरू करा रही है।
लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही देशवासियों से यह अपील की गई है कि सभी लोग अपने घरों में ही रहें और बेहद जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें, लेकिन फिर भी कुछ लोगों की बेवकूफी के चलते कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
खबर लिखे जाने तक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 23,140 मामले सामने आए हैं, जबकि कुल 5058 लोग इससे रिकवर हुए हैं। देश में 6,427 मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य है।