राजस्थान: जब विधायक ने पीपीई किट पहनकर डाला वोट
जयपुर, राजस्थान में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान विधायक वाजिब अली ने संक्रमण रोधी पीपीई किट पहनकर वोट डाला।
दरअसल नगर सीट से विधायक वाजिब अली एक दिन पहले ही आस्ट्रेलिया से लौटे थे। सुबह जब वे वोट डालने आए तो उन्हें मत पत्र दे दिया गया, लेकिन इसी बीच भाजपा के उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने आपत्ति जताई कि विधायक एक ही दिन पहले विदेश से लौटे हैं। इस पर निर्वाचन अधिकारी ने उनका मतपत्र ले लिया। इसके बाद उन्होंने पीपीई किट पहनकर अपना मत डाला।
अली ने कहा,
"विपक्ष का काम है जब कुछ नहीं मिला तो बिना बात का हंगामा करना। उनकी संतुष्टि के लिए यह पीपीई किट पहनने की औपचारिकता भी कर ली।"
उन्होंने कहा कि वह पहले ही कोरोना वायरस संक्रमण जांच में 'नेगेटिव' पाए गए हैं।
वहीं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने इसको लेकर विधायक की पुलिस में शिकायत की। नरूका ने बताया कि उन्होंने विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। उनका आरोप है कि विधायक ने मतदान करने में गृह मंत्रालय व स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन नहीं किया।
उहोंने कहा कि आम व्यक्ति व भाजपा कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने पुलिस थाना ज्योतिनगर में रिपोर्ट दी है कि इनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। उल्लेखनीय है कि अली उन छह विधायकों में से हैं जो बसपा की टिकट पर जीते थे, लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए।
Edited by रविकांत पारीक