कोरोनावायरस संक्रमण से निपटने के लिये यूपी के डीजीपी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये बीस करोड़ रुपये
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये पुलिसकर्मियों के स्वैच्छिक योगदान से एकत्रित 20 करोड़ रुपये मुख्यंमत्री राहत कोष में दिए हैं।
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिये पुलिसकर्मियों के स्वैच्छिक योगदान से एकत्रित 20 करोड़ रुपये मुख्यंमत्री राहत कोष में दिए हैं।
पुलिस विभाग द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी ने कोरोना वायरस संक्रमण राहत कार्य के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 करोड़ रुपये की धनराशि का चेक दिया है।
पुलिस महानिदेशक की अपील पर पुलिस विभाग के समस्त कर्मियों ने अपना एक दिन का वेतन दिया है जिससे यह धनराशि जमा हुई है।
आपको बता दें कि देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है।
Edited by रविकांत पारीक