कोविड-19: बहुत से कर्मचारी अब वापस नौकरी पाने की उम्मीद खो रहे हैं
न्यूयार्क, दुनियाभर में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस के दौरान बंद हुए कामकाज के बाद बहुत से कर्मचारी अब वापस नौकरी पाने की उम्मीद खो रहे हैं।
अटलांटा में ग्राफिक डिजाइन फर्म ने जब मार्च में एरिक बेंज को नौकरी से निकाल दिया गया तो उन्हें अधिक चिंता नहीं हुई थी क्योंकि उन्हें लगा था कि महामारी का प्रकोप कम होने के बाद उनकी फर्म उन्हें काम पर वापस बुला लेगी।
तीन महीनों के बाद कोई कॉल नहीं आया। इसके बजाय बेंज ने इंस्टाकार्ट शॉपर के रूप में कार्य के लिए आवेदन किया है।
उम्मीद है कि बिलों का भुगतान करने की तत्काल आवश्यकता का मार्ग प्रशस्त होगा क्योंकि बेंज के बेरोजगारी लाभ अभी तक नहीं आए हैं।
जेफ एंड्रयूज हर हफ्ते अपने प्रबंधक को यह पूछते है कि क्या वह मिनियापोलिस में एक आभूषण डिजाइनर और सेल्समैन के रूप में अपनी नौकरी पर लौट सकते है लेकिन अब तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।
एंड्रयूज ने कहा, ‘‘मैं खुद को तकलीफ में देख रहा हूं।’’
राज्य बेरोजगारी लाभ के लिए उन्हें 600 अमेरिकी डॉलर की संघीय मदद की गई है। लेकिन यह सहायता जुलाई के बाद समाप्त हो जाएगी और ऐसा लगता है कि इसके नवीनीकरण होने की संभावना नहीं है।
कुमलेचेव यिगलेटु नामक व्यक्ति का सबसे बड़ा डर यह है कि काम पर लौटने से पहले उनकी संघीय सहायता बंद हो जायेगी।
Edited by रविकांत पारीक