भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 52 लाख के पार हुई, ठीक होने की दर 78.86 प्रतिशत
नयी दिल्ली, भारत में कोविड-19 के 96,424 नये मरीज सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 52 लाख के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार तक 41,12,551 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। इस प्रकार देश में कोविड-19 में ठीक होने की दर 78.86 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 52,14,677 हो गई है जबकि गत 24 घंटे में 1,174 और लोगों की मौत के साथ अब तक इस महामारी में 84,372 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से होने वाले मौतों की दर में और गिरावट आई है और यह 1.62 प्रतिशत पर आ गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में 10,17,754 कोविड-19 मरीज उपचाराधीन है जो कुल संक्रमितों का 19.52 प्रतिशत है। गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हुई थी जबकि 23 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार हो गई। देश में पांच सितंबर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख हुई। वहीं, 16 सितंबर को देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक देश में 17 सितंबर तक 6,15,72,343 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 10,06,615 नमूनों की जांच अकेले बृहस्पतिवार को की गई।
मंत्रालय ने बताया कि गत 24 घंटे में 1,174 में जिन लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है उनमें महाराष्ट्र के 468, कर्नाटक के 93, उत्तर प्रदेश के 81, आंध्र प्रदेश के 72, पश्चिम बंगाल के 60, तमिलनाडु के 59, पंजाब के 54, दिल्ली के 38, मध्यप्रदेश के 33, हरियाणा के 24,जम्मू-कश्मीर के 19, असम-छत्तीसगढ़ के 17-17, गुजरात-राजस्थान के 14-14, ओडिशा-पुडुचेरी-उत्तराखंड के 13-13 मरीज शामिल हैं।
इनके अलावा, झारखंड-तेलंगाना में 11-11, केरल में नौ, गोवा में आठ, बिहार-हिमाचल प्रदेश में सात-सात, त्रिपुरा में छह, चंडीगढ़ में पांच, मणिपुर-सिक्किम में पांच और मेघालय में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक 84,372 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। इनमें महाराष्ट्र में 31,351, तमिलनाडु में 8,618, कर्नाटक में 7,629, आंध्र प्रदेश में 5,177, दिल्ली में 4,877, उत्तर प्रदेश में 4,771, पश्चिम बंगाल में 4,183,गुजरात में 3,270, पंजाब में 2,646, मध्यप्रदेश में 1,877 में हुई मौतें शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक लोगों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों की वजह से हुई है।
मंत्रालय ने कहा कि उसके आंकड़े का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया गया है।
(सौजन्य से- भाषा पीटीआई)