कौवे ने पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, कचरा उठाकर डाला डस्टबिन में
कौवे ने खुद कचरे को उठाकर डस्टबिन में डाला, साथ ही हमें भी सीख दे गया
स्वच्छता को गंभीरता से न लेना हमारी आदत में शुमार हो चुका है, इस वीडियो में लेकिन यह कौआ हमें स्वच्छता का पाठ पढ़ा गया है।
स्वच्छता को लेकर देश में पिछले कई सालों से मुहिम चलाई जा रही है, लेकिन अब भी हम अच्छे परिणामों का इंतज़ार कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों पर सफाई पर ज़ोर देते हुए संदेश आपको जरूर पढ़ने को मिल जाएंगे, लेकिन बावजूद इसके उन जगहों पर सफाई आपको शायद ही दिखाई दे। मनुष्य होने के नाते हम इतनी मामूली सी बात समझने में सफल रहते हैं, जबकि अन्य जीव भी हमसे इस मामले में कहीं बेहतर हैं।
आप स्वच्छता का पाठ इस कौवे से भी जान सकते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। 11 सेकंड लंबे इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के सुनंता नन्दा ने शेयर किया है।
वीडियो शेयर करते हुए नन्दा ने कैप्शन में लिखा, “जब एक कौआ यह कर सकता है, तो मानवीय भीड़ भी यह कर सकती है।”
इस वीडियो में अपने मुंह में प्लास्टिक बोतल दबाये एक कौआ ट्रैशबिन के ऊपर बैठा है और फिर वो उस बोतल को कुछ प्रयासों में ही बिन के अंदर डाल देता है।
ट्विटर पर अब तक इस वीडियो को 16 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि इसे अब तक 16 सौ से अधिक बार लाइक भी किया गया है।