भारत के राजपूत राज दरबारों की पेंटिंग की प्रदर्शनी होगी अमेरिका के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में
राजस्थान और पंजाब के राज दरबारों की तकरीबन एक सौ पेंटिंग की प्रदर्शनी यहां मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में लगाई जाएगी।
मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में 16वीं सदी से ले कर 19वीं सदी के आरंभ की इन पेंटिंग की प्रदर्शनी 14 जून से शुरू होगी और सितंबर तक चलेगी।
प्रदर्शनी में रखी जाने वाली ज्यादातर पेंटिंग स्टीवेन कोसाक ने अपने परिवार के ‘क्रोनोज कलेक्शन्स’ से तोहफे में दी है। म्यूजियम के निदेशक एवं सीईओ थामस कैंपबेल ने इन्हें विशिष्ट पेंटिंग बताया।
इस प्रदर्शनी का आयोजन क्यूरेटर नवीना हैदर और म्यूजियम के इस्लामी कला विभाग के सीनियर रिसर्च फेलो कोर्टनी स्टीवर्ट कर रहे हैं।(पीटीआई)