वर्कप्लेस को हैपी बनाने के लिए कर्मचारियों के साथ गाने पर झूमीं कंपनी की CEO, दिल खुश कर देगा विडियो
अगर आप ऑफिस में अपनी सीट पर बैठे-बैठे काम कर रहे हों अचानक आपके पास आपका सीनियर आकर खड़ा हो जाए तो आप थोड़ा सतर्क हो जाएंगे, अगर सुपर सीनियर आ जाए तो आप थोड़ा और सजग हो जाएंगे लेकिन सोचिए अगर आपकी कंपनी का सीईओ आकर आपके पास खड़ा हो जाए तो जाहिर है कि आप भी सकपका जाएंगे। अगर वह आपके पास आकर डांस करने लग जाए तो एक बार आप भी चौंक जाएंगे कि आखिर क्या हो रहा है? लेकिन वेल्सपन की सीईओ ने कुछ ऐसा ही किया है जिसकी अब सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है।
वेल्सपन नाम की एक कंपनी है और उसकी सीईओ यानी कि चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर दीपाली गोयनका हैं। उनका एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विडियो में वह अपने कर्मचारियों के साथ ऑफिस में मस्ती में झूमते हुए डांस कर रही हैं। गाना बज रहा है फिल्म स्ट्रीट डांसर-3डी का मुकाबला-मुकाबला। विडियो सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है। दीपिका इस कंपनी जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं। विडियो को राम प्रसाद गोयनका ग्रुप (आरपीजी) के चेयरमैन और बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया।
ट्वीट में हर्ष ने लिखा,
'एक सीईओ को ऑफिस में डांस और मस्ती करते हुए देखना दुर्लभ (रेयर) है। एक अच्छा वर्क कल्चर तैयार करने का यह अच्छा तरीका है।'
खबर लिखे जाने तक विडियो 3500 से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है। विडियो आने के बाद से लोग सीईओ दीपाली की काफी तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऐसे माहौल से ऑफिस में अच्छा वातावरण बनता है जिससे कर्मचारियों की उत्पादकता में वृद्धि होती है।
इस पर दीपाली ने रिप्लाई करते हुए लिखा,
'उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद हर्ष गोयनका। मैं आपके हैप्पी वर्क प्लेस को देखना पसंद करूंगी।' इसके बाद दीपाली ने एक और ट्वीट करते हुए बिजनेस जगत की तीन बड़ी नामी हस्तियों को टैग करते हुए लिखा, 'हैलो आनंद महिंद्रा, गौतम अडाणी, किरण मजूमदार शॉ, यह मेरा हैप्पी वर्कप्लेस है। आपका कैसा है?'
मालूम हो, आनंद महिंद्रा, महिंद्रा ग्रुप के, गौतम अडाणी, अडाणी ग्रुप के चेयरमैन हैं। वहीं किरण मजूमदार शॉ, एशिया की सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनियों में शुमार बायोकॉन की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। देखें दीपाली का ट्वीट-
इसके जवाब में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी ने लिखा,
'मैं पूरी तरह से सहमत हूं। एक हैप्पी वर्कप्लेस हमें जीवन का एक बड़ा नजरिया देखने की ओर प्रेरित करता है और समाज में अतिरिक्त वैल्यू जोड़ता है। यहां मैं अडाणी ऑफिस का कुछ ऐसा ही सीन शेयर कर रहा हूं।'
इसके बाद कई उद्योगपतियों और HR अधिकारियों ने अपने-अपने ऑफिस का विडियो शेयर किया। साथ ही ट्विटर पर #WorkPlaceHappy ट्रेंड करने लगा।