स्टार्टअप सूचीबद्ध करने हल्के नियमों का प्रस्तावः सेबी
स्टार्टअपों की सूचीबद्धता को प्रोत्साहन देने के लिए सेबी ने आज एक आसान रूपरेखा का प्रस्ताव रखा जो निवेशकों की अधिक श्रेणियों, शेयरहोल्डिंग के आसान नियमों और ट्रेडिंग लॉट की राशि को कम करने की अनुमति देगा।
इस संबंध में बाज़ार नियामक ने ‘संस्थागत कारोबार मंच’ (आईटीपी) के ढांचे में प्रमुख परिवर्तन किए हैं क्योंकि इसे अगस्त 2015 में शुरू किए जाने के बाद भी इसमें ज्यादा आकषर्ण दिखाई नहीं दिया था।
यह नियम भारतीय स्टार्टअप और उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए लाए गए हैं ताकि वे विदेश से कोष जुटाने के बजाय देश में ही बने रहें। - पीटीआई