झारखंड में 31 मई तक बढ़ाई गई 'दीदी किचन' सेवा
लॉकडाउन के दौरान अब तक कार्यरत करीब 7,000 'दीदी किचन' दो करोड़ से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को पोषक भोजन मुहैया करा चुके हैं।
रांची, लॉकडाउन के बीच झारखंड सरकार ने गरीब लोगों को भोजन कराने के मकसद से स्थापित दीदी किचन (रसोई) सेवा को 31 मई तक बढ़ाने का रविवार को फैसला किया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान अब तक कार्यरत करीब 7,000 'दीदी किचन' दो करोड़ से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को पोषक भोजन मुहैया करा चुके हैं।
गरीब और निराश्रित लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार के सहयोग से स्वयं-सहायता समूह दीदी किचन का संचालन करते हैं।
सोरेन ने ट्विटर पर कहा, 'अब तक 7,000 से अधिक दीदी किचन दो करोड़ से ज्यादा जरूरतमंद लोगों को पोषक भोजन के पैकेज मुहैया करा चुके हैं, इस मुहिम ने भूख के खिलाफ हमारी लड़ाई में अहम भूमिका अदा की। इसलिए राज्य सरकार ने फैसला किया है कि लोगों की सेवा के लिए दीदी किचन पूरे राज्य में 31 मई तक कार्यरत रहेंगे।'
इससे पहले उन्होंने कहा था कि देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्य भी झारखंड के 'दीदी किचन' के सिद्धांत का अनुसरण कर रहे हैं।
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निपटने में रांची एक 'प्रेरणास्त्रोत' बनकर उभरा है।