Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Youtstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

दिल्ली में बस से सफर करना हुआ आसान! ONDC के जरिए बुक कर सकते हैं डीटीसी बसों के टिकट

DTC और DIMTS बस सेवाओं को अब ONDC नेटवर्क से जोड़ा गया है. यह एकीकरण दिल्ली में यात्रियों के समग्र आवागमन के अनुभव को बढ़ाएगा. डिजिटल क्यूआर टिकटिंग सिस्टम टिकटिंग प्रक्रिया को सरल बनाता है, जिससे यात्री अपने पसंदीदा एप्लिकेशन का उपयोग करके आसानी से बस टिकट खरीद सकते हैं.

दिल्ली में बस से सफर करना हुआ आसान! ONDC के जरिए बुक कर सकते हैं डीटीसी बसों के टिकट

Monday September 02, 2024 , 4 min Read

दिल्ली परिवहन निगम (DTC) का सिटी बस डिजिटल क्यूआर टिकटिंग सिस्टम अब ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) नेटवर्क पर लाइव हो गया है. इसके साथ ही डीटीसी ओपन नेटवर्क पर आने वाली पहली सार्वजनिक बस परिवहन सेवा बन गई है. यह बेहद महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि भारत के सबसे लोकप्रिय परिवहन साधन - सार्वजनिक बसें - यात्रियों की दैनिक यात्राओं के लिए अधिक सुलभ और सुविधाजनक हो जाएंगी.

डीटीसी और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) बस सेवाओं को अब ओएनडीसी नेटवर्क से जोड़ा गया है. यह एकीकरण दिल्ली में यात्रियों के समग्र आवागमन के अनुभव को बढ़ाएगा. डिजिटल क्यूआर टिकटिंग सिस्टम टिकटिंग प्रक्रिया को सरल बनाता है, जिससे यात्री अपने पसंदीदा एप्लिकेशन का उपयोग करके आसानी से बस टिकट खरीद सकते हैं.

दिल्ली के यात्री अब ओएनडीसी नेटवर्क पर वन दिल्ली (One Delhi) ऐप के माध्यम से आसानी से सिटी बस क्यूआर टिकट खरीद सकते हैं. जल्द ही, वन दिल्ली ऐप के उपयोगकर्ता बेहतर विकल्प और एंड-टू-एंड यात्रा अनुभव के लिए ओएनडीसी नेटवर्क के माध्यम से ऑन-डिमांड राइड-हेलिंग सेवाएं, जैसे ऑटो और कैब भी बुक कर सकेंगे.

इसके अलावा, Chartr, Tummoc और WhatsApp जैसे डीटीसी टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाले मौजूदा ऐप भी जल्द ही ओएनडीसी नेटवर्क से जोड़े जाएंगे. ओएनडीसी नेटवर्क में शामिल होने वाले अन्य आगामी खरीदार ऐप में ईजमाईट्रिप, पेटीएम और रेडबस शामिल हैं, जो राजधानी शहर में सार्वजनिक परिवहन टिकटिंग की पहुंच और सुविधा का और विस्तार करेंगे.

डीटीसी को ओएनडीसी नेटवर्क में जोड़ने से 12 शहरों (दिल्ली, बेंगलुरु, मैसूर, कोच्चि, कोलकाता, चेन्नई, पुणे, तुमकुर, हैदराबाद, आसनसोल, सिलीगुड़ी और त्रिची) में ऑन-डिमांड राइड-हेलिंग सेवाओं और 2 शहरों - चेन्नई और कोच्चि में मेट्रो रेल टिकटिंग सेवाओं को सक्षम करके मोबिलिटी पेशकशों को और बढ़ावा मिलेगा. इसका अंतिम लक्ष्य एक मल्टीमॉडल अनुभव प्रदान करना है, जहां ग्राहक आसानी से अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं, चाहे यात्रा बस, मेट्रो, ऑटो या कैब से हो, ओएनडीसी नेटवर्क पर किसी भी ऐप के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हैं.

शिल्पा शिंदे, आईएएस - दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) में प्रबंध निदेशक और दिल्ली सरकार के परिवहन की विशेष आयुक्त, ने कहा, “ओएनडीसी नेटवर्क में शामिल होना ग्राहक अनुभव और सुविधा को फिर से परिभाषित करने की दिशा में अगला कदम है. जब मेट्रो टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं और टैक्सी ऑन डिमांड बुलाई जा सकती है, तो समय आ गया है कि दिल्ली की सबसे भरोसेमंद ट्रांजिट सिस्टम डीटीसी भी ग्राहकों को सीधे उपलब्ध कराई जाए. जैसे-जैसे हम सार्वजनिक परिवहन के डिजिटल भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारी बसें किसी भी आधुनिक परिवहन विकल्प की तरह ही प्रासंगिक और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनी रहें.”

ONDC के एमडी और सीईओ टी. कोशी ने कहा, “ONDC नेटवर्क पर DTC और DIMTS सेवाओं को जोड़ना शहरी गतिशीलता में क्रांति लाने की हमारी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. चेन्नई मेट्रो, कोच्चि मेट्रो और ऑन-डिमांड राइड-हेलिंग सेवाओं के सफल एकीकरण के बाद, हमारी मल्टीमॉडल ऑफ़रिंग का और विस्तार हुआ है. दिल्ली के यात्री अब परिवहन के कई साधनों में अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं, जो पूरे भारत में एक परस्पर जुड़े, कुशल और यूजर-फ्रेंडली अर्बन ट्रांसपोर्टेशन इकोसिस्टम बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है.”

ओएनडीसी एक ओपन नेटवर्क है, जो ई-कॉमर्स से जुड़े सभी लोगों के लिए है. इसमें शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म, सेलर, लॉजिस्टिक पार्टनर, और टेक्नोलॉजी सर्विस प्रोवाइडर जैसे सभी शामिल हैं. 

ओएनडीसी नेटवर्क का उद्देश्य उन बड़े प्लेटफॉर्म्स के वर्चस्व को चुनौती देना है जो बंद सिस्टम पर काम करते हैं. साथ ही इसका मकसद सभी को समान मौके देना और सभी के लिए एक ऐसा सिस्टम बना है जो खुला हो और उसे हर कोई इस्तेमाल कर सके.

(feature image: prokerala)

यह भी पढ़ें
सरकार ने किसानों को दिया 13,966 करोड़ रु का तोहफा; सात परियोजनाओं को दी मंजूरी