इस डॉक्टर ने पहले मरीज को दान किया अपना खून, फिर किया ऑपरेशन
डॉक्टर फवाज का कहना है कि उनका सर्वप्रथम उद्देश्य किसी भी मरीज की जान बचाना है और उन्होंने वही किया।
कोरोना महामारी के दौरान दुनिया भर में फ्रंटलाइन वर्कर्स खासकर डॉक्टरों के एक नायाब मिसाल कायम की है। ऐसा ही एक मामला अब दिल्ली के एम्स अस्पताल से सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने इंसानियत का धर्म निभाते हुए पहले मरीज को खून दान किया और फिर डॉक्टर धर्म निभाते हुए उसका ऑपरेशन किया।
सोशल मीडिया पर यह किस्सा बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। इन डॉक्टर का नाम मोहम्मद फवाज है। 24 वर्षीय ये डॉक्टर एम्स के सर्जरी विभाग में तैनात हैं।
यह मामला 21 जुलाई का है, जब एक मरीज को सर्जरी विभाग लाया गया, जिसके बाएँ पैर में इन्फेक्शन था और उस मरीज को तुरंत खून दिये जाने की आवश्यकता थी।
वह मरीज अपनी पत्नी के साथ अस्पताल आया था, लेकिन जब खून देने की बारी आई तब डॉक्टर को पता चला कि मरीज की पत्नी खून देने के लिए फिट नहीं हैं, ऐसे में डॉक्टर ने फौरन ही खुद उस मरीज को खून देने का निश्चय किया, जिससे ऑपरेशन को जल्द शुरू किया जा सके, क्योंकि मरीज के शरीर में इन्फेक्शन तेजी से फैल रहा था।
डॉक्टर फवाज के अनुसार मरीज में हीमोग्लोबिन काफी कम था और उस समय ब्लड बैंक में भी अधिक खून उपलब्ध नहीं था। मरीज को उस समय चार यूनिट खून की जरूरत थी। डॉक्टर फवाज का कहना है कि उनका सर्वप्रथम उद्देश्य किसी भी मरीज की जान बचाना है और उन्होने वही किया।
सोशल मीडिया पर यह वाकया वायरल होने के बाद लोग डॉक्टर की खूब तारीफ करते हुए उन्हे सम्मान दे रहे हैं।