चंद्रयान-3 साइंस, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और स्टार्टअप्स में भारत के अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के स्तर को बढ़ाएगा: डॉ. जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि चंद्रयान-3 भारत के अंतरराष्ट्रीय सहयोग के स्तर को विशेष रूप से साइंस, टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और स्टार्टअप के क्षेत्र में बढ़ाएगा.
मंत्री ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका का नासा और भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) मानव अंतरिक्ष उड़ान सहयोग के लिए एक रणनीतिक ढांचा विकसित कर रहे हैं और नासा आज भारत के अंतरिक्ष यात्रियों का आह्वान कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाल की अमेरिका यात्रा के दौरान आर्टेमिस समझौते पर भी हस्ताक्षर किए, जो समस्त मानव जाति के लाभ के उद्देश्य से अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए एक सार्वभौम दृष्टिकोण की परिकल्पना करता है.
डॉ. जितेंद्र सिंह उस समय बोल रहे थे जब भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका ने, जिसका प्रतिनिधित्व भारत में उसके राजदूत एरिक गार्सेटी ने आज संयुक्त रूप से जीवन में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए "महत्वपूर्ण और उभरती हुई क्वांटम टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर सहयोगात्मक प्रस्तावों का आह्वान किया. भारत-अमेरिका विज्ञान और प्रौद्योगिकी फोरम (IUSSTF) और USISTEF के सचिवालय ने इस कार्यक्रम को विकसित किया है.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के परिप्रेक्ष्य में आया है, जहां उन्होंने द्विपक्षीय व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के लिए एक नए अध्याय पर जोर दिया था. मंत्री ने कहा कि उन्हें इस बात की प्रसन्नता है कि भारतीय और अमेरिकी दोनों पक्षों ने नेताओं के निर्णय को कार्यान्वयन स्तर तक आगे बढ़ाने के लिए स्वयं को तेजी से आगे बढ़ा लिया है.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस भारत-अमेरिकी जुड़ाव ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के युग में अमेरिका-भारत (ए-आई) सम्बन्धों में एक नई दिशा और एक नई ऊर्जा के साथ भविष्य के लिए एक टेक्नोलॉजी साझेदारी की रूपरेखा तैयार की है.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि उच्च प्रासंगिकता के अन्य टेक्नोलॉजी-उन्मुख मामलों के अलावा, यह जानकर अच्छा लग रहा है कि राष्ट्रपति बाइडेन और प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका-भारत विज्ञानं और प्रौद्योगिकी कोष (यूएस-इंडिया साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंडॉमेंट फंड- (USISTEF) के अंतर्गत 20 लाख अमेरिकी डॉलर के अनुदान कार्यक्रम के शुभारंभ का स्वागत किया. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्वांटम टेक्नोलॉजी के संयुक्त विकास और व्यावसायीकरण के साथ ही भारत में उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग (एचपीसी) सुविधाओं को विकसित करने के लिए सार्वजनिक-निजी सहयोग को प्रोत्साहित किया गया है .
डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारत ने हाल ही में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान एवं विकास का सूत्रपात करने, उसे पोषित करने और बढ़ाने के साथ ही क्वांटम टेक्नोलॉजी में एक जीवंत और इनोवेटिव इकोसिस्टम बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय क्वांटम मिशन (NQM) को स्वीकृति दी है. उन्होंने कहा, कहा कि यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) में विश्व की सबसे गंभीर चुनौतियों का समाधान करने की क्षमता है और यह आर्थिक विकास के लिए जबरदस्त अवसर भी प्रस्तुत करती है.
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि एआई और क्वांटम टेक्नोलॉजी में निवेश से हमारे दैनंदिन जीवन में परिवर्तनकारी प्रगति होगी और स्वास्थ्य देखभाल, कृषि, जलवायु परिवर्तन और अन्य पर इसके प्रभाव से हमारे सामाजिक कल्याण को बहुत लाभ होगा. उन्होंने अक्षय निधि (एंडोमेंट फंड) की परिवर्तनकारी क्षमता का स्वागत किया.
यह आह्वान 31 अगस्त, 2023 तक खुला रहेगा और व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य और सामाजिक रूप से प्रासंगिक टेक्नोलॉजी इनोवेशन और उद्यमशीलता प्रस्तावों के लिए आशाजनक संयुक्त भारत- अमेरिका वार्ता को आमंत्रित करेगा. सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के विभिन्न पहलुओं को देखते हुए यह स्वदेशी के साथ ही अमेरिकी प्राथमिकताओं को भी महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देगा.
Edited by रविकांत पारीक