टीसीएस, इन्फोसिस फोब्र्स इंडिया की ‘सुपर 50’ सूची में
फोब्र्स इंडिया की इस साल की ‘सुपर 50’ सूची में देश की दो प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनियों टीसीएस एवं इंफोसिस के साथ दवा क्षेत्र की सन फार्मा एवं ल्यूपिन, निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं। इसके अलावा टाटा मोटर्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसी कंपनियां इस सूची से बाहर हो गई हैं।
यह इस सूची का दूसरा साल है और इस बार इसमें 14 नयी कंपनियां शामिल हुई हैं जिनमें इंफोसिस, मारति सुजुकी, भारत फोर्ज, एलेंबिक फार्मा, जिलेट इंडिया, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, कंसाई नेरोलेक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस जैसी कंपनियां शामिल हैं।
इस सूची से बाहर होने वाली कंपनियों में एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एमआरएफ, ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन कंज्यूमर हेल्थकेयर, फिजर, डॉक्टर रेड्डी लैब्स और ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स शामिल हैं।- पीटीआई