कोरोना वायरस पर ट्वीट से एलन मस्क को मिला झटका, संपत्ति में हुआ अरबों डॉलर का नुकसान
कोरोना वायरस को लेकर किए गए एलन के एक ट्वीट के बाद ही टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज़ की गई है।
एक तरफ जहां कोरोना वायरस ने पूरे विश्व के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं, वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के बारे में एक ट्वीट करना टेस्ला के सीईओ एलन मस्क को काफी भारी पड़ गया। एलन के एक ट्वीट के बाद ही टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई है।
एलन ने यह ट्वीट 7 मार्च को किया था, जिसमें उन्होने लिखा था, “द कोरोनावायरस पैनिक इज डंब (कोरोना वायरस से घबराहट मूर्खता है।)"
इस हफ्ते अमेरिका में कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ने के साथ ही एलन मस्क की संपत्ति में 5.5 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज़ की गई है। इस बीच टेस्ला के शेयरों में 18 प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ की गई, हालांकि मस्क अभी भी 31.1 बिलियन डॉलर संपत्ति के मालिक हैं।
बज़फीड के अनुसार, इसके पहले एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों को एक ईमेल लिखा था, जिसमें उन्होने कहा था कि कोरोना वायरस से मौत होने कि अपेक्षा किसी कार क्रैश में मौत होने की संभावना अधिक है।
कोरोना वायरस के चलते सिर्फ मस्क को ही नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि अमेज़न के मुखिया जेफ बेजोस समेत कुल 7 अरबपतियों को करीब 76 अरब डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है।