कर्मचारियों ने किया वर्क फ्रॉम होम तो गूगल ने एक साल में बचाए इतने हज़ार करोड़ रुपये
गूगल की पैरेंट कंपनी एल्फाबेट (Alphabet Inc.) ने इस साल की पहली तिमाही के अनुसार कुछ आंकड़े जारी किए हैं।
बीते साल जब मार्च में कोरोना वायरस ने देश में अपने पैर पसारने शुरू किए इसी के साथ बड़ी संख्या में कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सुविधा दे दी थी। वर्क फ्रॉम होम’ के चलते ही कोरोना महामारी के दौरान कंपनियों का काम लगातार चलता रहा है और इससे उन्हे कई तरह के फायदे भी हुए हैं, लेकिन दुनिया की सबसे दिग्गज आईटी कंपनियों में शुमार गूगल ने वर्क फ्रॉम होम का जो लाभ बताया है वह वाकई में तारीफ के काबिल है।
इससे जुड़ी कंपनी की एक रिपोर्ट की मानें तो बीते एक साल के भीतर गूगल ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पर भेजते हुए करीब एक बिलियन डॉलर (करीब 74 सौ करोड़ रुपये) से अधिक की बचत की है।
कैसे हुआ इतना फायदा?
गूगल की पैरेंट कंपनी एल्फाबेट (Alphabet Inc.) ने इस साल की पहली तिमाही के अनुसार कुछ आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी ने बताया है कि उसने इस बार पहली तिमाही पर प्रमोशन, मनोरंजन और यात्रा पर होने वाले खर्च में 268 मिलियन डॉलर (करीब 1980 करोड़ रुपये) की बचत की है। अब इस तिमाही के आंकड़ों के अनुसार अगर पूरे साल की बचत का हिसाब लगाए तो वो आंकड़ा एक बिलियन डॉलर के आस-पास बैठता है।
बेशक गूगल ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पर भेजा था और इसका सकारात्मक असर उसके रेवेन्यू पर भी देखने को मिला है।
कहाँ-कहाँ बचे पैसे?
एल्फाबेट के अनुसार एक ओर जहां उसके लगभग सभी इवेंट डिजिटल माध्यम से हुए हैं, वहीं कोरोना महामारी के चलते कंपनी ने अपने खर्चों में भी कटौती की थी। कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट की मानें तो एडवर्टाइजिंग और प्रोमोशनल खर्चों में कंपनी ने साल 2020 में 1.4 बिलियन डॉलर (करीब 10 हज़ार 360 करोड़) रुपये बचाए हैं। मालूम हो कि दुनिया के तमाम देशों में कोरोना वायरस मामलों के कमी आने के साथ ही वहाँ यात्रा प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है जिसके साथ ही लोग होटल और फ्लाइट्स बुक कर रहे हैं, इससे गूगल को विज्ञापन से जरिये बढ़िया राजस्व मिल रहा है।
कोरोना महामारी की चपेट में आने से एक ओर जहां बड़ी तादाद में लोगों का नुकसान हुआ है, वहीं गूगल इस दौरान मुनाफे में ही रही है। कोरोना काल के दौरान ही कंपनी के राजस्व में 34 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है।
सभी बड़ी कंपनियों ने उठाए थे कदम
गूगल के अलावा दुनिया की अन्य दिग्गज आईटी कंपनियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट, फेसबुक और ट्विटर ने भी अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पर भेज दिया था और ये सभी कंपनियाँ सबसे पहले ऐसा करने वाली सूची में शामिल थीं। हालांकि इनमे से कई कंपनियों ने कहा था कि वे अपने कुछ कर्मचारियों को जुलाई 2021 तक फिर से ऑफिस बुला सकती हैं। बताया जा रहा है कि ऐसा करने जा रही गूगल अपने कर्मचारियों के लिए एक हाइब्रिड मॉडल तैयार कर रही है।
खास बात यह है कि एक ओर जहां इन कंपनियों ने अपने राजस्व में हजारों करोड़ रुपये बचाए हैं, वहीं बीते समय में सामने आई कुछ रिपोर्ट्स ने यह दावा किया था कि वर्क फ्रॉम होम के चलते कर्मचारियों के आउटपुट में सकारात्मक असर देखने को मिला है।