Women's Entrepreneurship Day: इन महिला उद्यमियों ने बिजनेस को दिए नए आयाम
इस महिला उद्यमिता दिवस के मौके पर हम उनके असाधारण योगदान को सम्मानित करते हैं जिन्होंने कारोबार के बदलते परिवेश के बीच भविष्य को सशक्त बनाते हुए अनूठी छाप छोड़ी है.
महिला उद्यमिता दिवस (Women's Entrepreneurship Day) के मौके पर हम दूरदृष्टा महिलाओं की अदम्य भावना और उपलब्धियों का जश्न मना रहे हैं, जिन्होंने सभी बाधाओं को पार कर इनोवेशन्स को बढ़ावा देते हुए उद्योग को नया आयाम दिया. यह सूची विभिन्न क्षेत्रों में भारतीय महिला उद्यमियों के उल्लेखनीय प्रभावों पर रोशनी डालती है, सकारात्मक बदलाव लाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाती है. आइए इस बदलावकारी यात्रा में उनके योगदान को सम्मानित करें.
फाल्गुनी नायर,
Nykaa की संस्थापक एवं CEO फाल्गुनी नायर ने ब्यूटी एवं कॉस्मेटिक उद्योग को नया आयाम दिया है. उनकी उद्यमिता की यात्रा न सिर्फ सफलताओं की संभावनाओं का दर्शाती है बल्कि ब्यूटी सेक्टर में इनोवेशन्स पर भी ज़ोर देती है. नयका पर गुणवत्तापूर्ण प्रोडक्ट्स की खरीददारी का सहज अनुभव ब्यूटी रीटेल को नया आकार देता है और उपभोक्ताओं को संतोषजनक अनुभव प्रदान कर सर्वोच्च मानक स्थापित करता है. महिला उद्यमिता दिवस के मौके पर वे असंख्य महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि मजबूत इरादे और रचनात्मकता के साथ किसी भी उद्योग में बदलाव लाया जा सकता है.
गज़ल अलख,
Mama Earth की CEO एवं सह-संस्थापक गज़ल अलख स्थायी उद्यमिता का प्रतीक हैं. मां और बच्चे के लिए सुरक्षित, प्राकृतिक एवं पर्यावरण के अनुकूल प्रोडक्ट्स बनाने के उनके समर्पण ने पर्सनल केयर उद्योग को पूरी तरह से बदल डाला है. उद्यमिता के दायरे से आगे बढ़कर गज़ल कारोबार की ज़िम्मेदार प्रथाओं को बढ़ावा देती हैं. महिला उद्यमिता दिवस के मौके पर हम स्थायित्व, इनोवेशन्स में योगदान के लिए गज़ल की प्रतिबद्धता को सम्मानित करते हैं, जो अन्य महिलाओं को भी समाज के प्रति ज़िम्मेदार उद्यमी बनने के लिए प्रेरित करती हैं.
कमालिका भट्टाचार्य,
QuoDeck की CEO एवं सह-संस्थापक कमालिका भट्टाचार्य भी महिला उद्यमिता दिवस पर अग्रणी हैं. बी2बी एसएएएस डिजिटल एंगेजमन्ट एण्ड इनेबलमेन्ट में उनके अग्रणी कार्यों ने कर्मचारियों की सक्रियता और प्रशिक्षण को नया आयाम दिया है. कमालिका का आधुनिक दृष्टिकोण, लर्निंग के प्रति उनका जुनून और फॉर्च्यून 500 क्लाइंट्स को सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता के चलते क्युओडेक पर्सनलाइज़्ड एवं मोबाइल-अनुकूल अनुभवों में लीडर बन गया है. इस खास दिन के मौके पर हम कॉर्पोरेट लर्निंग को नया आयाम देने की कमालिका की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं.
डॉ गरिमा साहनी,
Pristyn Care की संस्थापक डॉ गरिमा साहनी ने हेल्थकेयर को नया आयाम दिया है, जो महिला उद्यमिता दिवस के अवसर पर प्रेरणास्रोत हैं. वे उच्च गुणवत्ता की इन-होम हेल्थकेयर सेवाएं उपलब्ध कराने पर ध्यान केन्द्रित करती हैं. स्वास्थ्यसेवाओं को सुलभ बनाने की उनकी प्रतिबद्धता न सिर्फ उद्योग जगत को प्रभावित करती है बल्कि भावी उद्यमियों के लिए अनुकरणीय मार्ग भी बनाती है.
वाणी कोला,
Kalari Capital की मैनेजिंग डायरेक्टर वाणी कोला, भारतीय स्टार्ट-अप सिस्टम को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. उनका सामरिक निवेश, मेंटरशिप और इनोवेशन के लिए प्रतिबद्धता ने असंख्य स्टार्ट-अप्स के लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त किया है. निवेश के दायरे से आगेबढ़कर वे भारत में स्टार्ट-अप्स के गतिशील माहौल को बढ़ावा देती हैं. महिला उद्यमिता दिवस के अवसर पर हम स्टार्ट-अप संस्कृति को सशक्त बनाने और भारत में उद्यमिता की भावना को बढ़ावा देने में उनके योगदान की सराहना करते हैं.
ये उद्यमी बदलाव, इनोवेशन, दृढ़ इरादे और लीडरशिप का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हैं. उनकी कहानियां नई पीढ़ी को सभी सीमाओं के दायरे पार कर विशेष मुक़ाम हासिल करने के लिए प्रेरित करती हैं. इस महिला उद्यमिता दिवस के मौके पर हम उनके असाधारण योगदान को सम्मानित करते हैं जिन्होंने कारोबार के बदलते परिवेश के बीच भविष्य को सशक्त बनाते हुए अनूठी छाप छोड़ी है.