Ezstays अपने हॉस्टल में रहने वाले छात्रों का कराएगा प्लेसमेंट, GoHireMe के साथ की साझेदारी
छात्रों के रहने के लिए आवास मुहैया कराने वाली देश की सबसे तेजी से बढ़ती हुई कंपनियों में से एक Ezstays ने देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप GoHireMe के साथ एक साझेदारी की है.
कॉलेजों द्वारा कैंपस प्लेसमेंट से आगे बढ़ते हुए छात्रों को हॉस्टल मुहैया कराने वाली एक कंपनी
देश का पहला ऐसा हॉस्टल बनने जा रहा है जो ऐसे छात्रों को जॉब्स दिलवाएगा जो उसके हॉस्टल में रहेंगे.छात्रों के रहने के लिए आवास मुहैया कराने वाली देश की सबसे तेजी से बढ़ती हुई कंपनियों में से एक Ezstays ने देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप
के साथ एक साझेदारी की है.ये दोनों कंपनियां ऐसे छात्रों की मदद करेंगी जो Ezstays में रहते हैं. दोनों कंपनियां अपने सहयोगी संस्थानों में ऐसे छात्रों को जॉब्स दिलवाने और इंटर्नशिप के अवसर उपलब्ध करवाने में मदद करेंगी.
दोनों कंपनियां इंजीनियरिंग से लेकर मैनेजमेंट और फाइनेंस से लेकर मेडिकल जैसे कई क्षेत्रों के छात्रों के लिए अपनी यह सुविधा उपलब्ध करवाने जा रही हैं. हालांकि, वे इन छात्रों को यह सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए उनसे कोई अतिरिक्त पैसा नहीं लेंगी.
Ezstays के इस EzMentor प्रोग्राम के तहत जॉब्स और इंटर्नशिप के साथ वर्कशॉप, कैरिअर काउंसलिंग, मोटिवेशनल क्लासेज, इंटर्नशिप कॉम्पिटिशन और ग्रुप डिस्कशन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाए जाएंगे.
क्या है Ezstays?
Ezstays छात्रों के रहने के लिए आवास मुहैया कराने वाली देश की सबसे तेजी से बढ़ती हुई कंपनियों में से एक है. Ezstays द्वारा मुहैया कराए जाने वाले आवासों में अकेले ग्रेटर नोएडा में 1500 से अधिक छात्र रहते हैं. इसके आवास दिल्ली, गाजियाबाद और भोपाल जैसे शहरों में भी हैं.
क्या है GoHireMe?
GoHireMe देश के सबसे तेजी से आगे बढ़ती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप कंपनियों में से एक है. इस कंपनी के पास 10 हजार से अधिक जॉब्स मौजूद हैं और यह भारतीय और विदेशी दोनों कंपनियों में जॉब्स मुहैया कराती है.