युवाओं में वैज्ञानिक सोच और नवोन्मेष की भावना विकसित करने स्कूलों में बनेंगे 500 ‘अटल टिंकरिंग लैब’
युवाओं में वैज्ञानिक सोच और नवोन्मेष की भावना विकसित करने के लक्ष्य से नीति आयोग ने देश के विभिन्न स्कूलों में 500 ‘अटल टिंकरिंग लैब’ बनाने का फैसला लिया है। ये प्रयोगशालाएं छात्रों को ऐसा स्थान मुहैया कराएंगी जहां वे अपने विचारों को आकार दे सकेंगे और नवोन्मेषी कौशल सीख सकेंगे।
इसका लक्ष्य ‘‘भारत में 10 लाख आधुनिक नवोन्मेषक बच्चों को तैयार करना है।’’ ‘अटल टिंकरिंग लैब’ की स्थापना ऐसे विद्यालयों में की जाएगी, जिनका प्रबंधन सरकार, स्थानीय निकाय, निजी न्यास या सोसायटी करती हो। हालांकि इनमें से कम से कम 25 प्रतिशत प्रयोगशालाएँ सरकारी स्कूलों में बनेंगी।
नीति आयोग द्वारा गठित अटल नवोन्मेष मिशन के माध्यम से इसके लिए धन दिया जाएगा। इन प्रयोगशालाओं के लिए एक बार में 10 लाख रूपए जबकि इन्हें चलाने के लिए पांच साल में अतिरिक्त 10 लाख रूपए दिए जाएंगे। (पीटीआई)