मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन, अनुपम खेर ने किया ट्वीट
मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में बुधवार, 8 मार्च को निधन हो गया. अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपने दोस्त के निधन की जानकारी दी. उन्होंने कौशिक के निधन पर शोक व्यक्त किया. (Satish Kaushik passed away)
"मुझे पता है "मौत इस दुनिया का अंतिम सत्य है!" लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं अपने सबसे अच्छे दोस्त सतीश कौशिक के बारे में जीवित रहते हुए यह बात लिखूंगा. 45 साल की दोस्ती पर ऐसा अचानक पूर्ण विराम!! जीवन आपके बिना पहले जैसा कभी नहीं रहेगा सतीश! ओम शांति!" खेर ने ट्वीट किया.
सतीश कौशिक एक भारतीय अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, कॉमेडियन और पटकथा लेखक थे. मौत का कारण अभी पता नहीं चला है.
3 अप्रैल 1956 हरियाणा के महेंद्रगढ़ में पैदा हुए सतीश कौशिक ने किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में एडमिशन ले लिया. इसके बाद वह फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग का कोर्स कर मुंबई के लिए निकल पड़े.
अपने एक्टिंग करियर का डेब्यू 1983 में आई 'जाने भी दो यारों' फिल्म से किया था. दो साल बाद 1985 में शशि कौशिक से शादी कर ली. शादी के कुछ समय बाद ही उन पर दुख का पहाड़ टूट गया था. पर्दे पर सबको हंसाने वाले सतीश की निजी जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ कि वह टूट गए. उनके बेटे ने 2 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया.
'मिस्टर इंडिया' के कैलेंडर से लेकर 'हम किसी से कम नहीं' के पप्पू पेजर तक उनके द्वारा निभाए गए किरदार लोगों को आज भी याद हैं.
उन्होंने 1990 में 'राम लखन' के लिए और 1997 में 'साजन चले ससुराल' के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार (सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता) जीता था. थिएटर अभिनेता के रूप में उनकी सबसे प्रसिद्ध भूमिका हिंदी के नाटक 'सेल्समैन रामलाल' में की थी. बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' (1993) थी, जिसमें श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थीं.
उन्होंने करीब 100 से अधिक फिल्मों में काम किया और करीब डेढ़ दर्जन फिल्मों का निर्देशन किया. सतीश कौशिक ने हर जॉनर में काम किया, लेकिन उनकी कॉमेडी का कोई तोड़ नहीं था.
निर्देशक के रूप में उनकी पहली हिट फिल्म 'हम आपके दिल में रहते हैं' थी, जो 1999 में रिलीज हुई थी. सतीश कौशिक ने साल 2003 में सलमान खान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ बनाई थी.
2005 में, कौशिक ने अर्जुन रामपाल, अमीषा पटेल और जायद खान अभिनीत फिल्म 'वादा' का निर्देशन किया था. 2007 में कौशिक ने अनुपम खेर के साथ मिलकर 'करोल बाग प्रोडक्शंस' नामक एक नई फिल्म कंपनी शुरू की. इस बैनर तले उनकी पहली फिल्म 'तेरे संग' थी, जिसका निर्देशन सतीश कौशिक ने किया था.