मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास का 72 वर्ष की उम्र में निधन
परिवार की ओर से जारी एक संदेश में कहा गया, "भारी दिल और बड़े दुख के साथ आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है कि लंबी बीमारी के चलते 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास का निधन हो गया है."
मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास (Ghazal singer Pankaj Udhas) का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. इस खबर की पुष्टि उनकी बेटी नायाब उधास ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में की. 'चिट्ठी आई है' और 'और आहिस्ता कीजिए बातें' जैसे सुपरहिट गानों के गायक ने सुबह करीब 11 बजे मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा.
परिवार की ओर से जारी एक संदेश में कहा गया, "भारी दिल और बड़े दुख के साथ आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है कि लंबी बीमारी के चलते 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास का निधन हो गया है."
गायक के निधन से संगीत उद्योग स्तब्ध और दुखी है. सोमवार दोपहर को खबर आने के बाद शोक संदेश आने लगे, कई लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना सदमा और निराशा व्यक्त की.
उधास का जन्म गुजरात में एक संगीत में रुचि रखने वाले परिवार में हुआ था और उन्होंने कम उम्र में अपने भाइयों के साथ राजकोट संगीत अकादमी में दाखिला लिया था. बाद में उन्होंने गुलाम कादिर खान साहब से हिंदुस्तानी गायन शास्त्रीय संगीत सीखना शुरू किया और अंततः ग्वालियर घराने के गायक नवरंग नागपुरकर से प्रशिक्षण लेने के लिए मुंबई चले गए. उनका पहला गाना के चटर्जी द्वारा निर्देशित 1972 की फिल्म 'कामना' में आया था.
(Feature image: Bollywood Hungama)