बैलों की जगह किसान की बेटियाँ जोत रही थीं खेत, सोनू सूद ने कहा- ट्रैक्टर भेज रहा हूँ
सोनू ने किसान से फोन पर संक्षेप में बात भी की और फिर आगे बढ़ते हुए किसान के घर ट्रैक्टर भी भिजवा दिया।
लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही जब हजारों की संख्या में मजदूरों ने अपने गृह राज्यों के लिए पलायन करना शुरू किया तब अभिनेता सोनू सूद ने खुद एक अभियान चलाते हुए हजारों मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में उनकी मदद की। इसके बाद भी सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करते हुए देखे जा रहे हैं।
चित्तूर जिले के केवी पल्ली मंडल के गरीब किसान की दुर्दशा को देखकर सोनू ने उनकी मदद करने का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में इस किसान की बेटियाँ अपने कंधों पर हल लेकर खेत जोतती हुई नज़र आ रही हैं।
खेतों की जुताई करते हुए किसान की बेटियों का वीडियो वायरल होने के बाद सोनू सूद ने रविवार सुबह ट्विटर पर कहा, "कल सुबह खेतों की जुताई करने के लिए उनके पास एक जोड़ी बैल होंगे। इन लड़कियों को उनकी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने दें। किसान हमारे देश पर गर्व है। उनकी रक्षा करें।“
हालांकि इसके बाद सोनू ने किसान से फोन पर संक्षेप में बात भी की और फिर आगे बढ़ते हुए उन्हे बड़ी मदद का आश्वासन भी दिया।
सोनू ने फिर इस संबंध में किए गए ट्वीट में लिखा,
“इस गरीब किसान के पास खेती लायक जमीन तो है, लेकिन बैल नहीं हैं, जिसके चलते किसान की दो बेटियों ने अपने कंधों पर परिवार एक जोड़ी बैल के नहीं बल्कि ट्रैक्टर के लायक है, इसलिए मैं भेज रहा हूँ। शाम तक ट्रैक्टर आपके खेतों की जुताई करेगा।”
किसान नागेश्वर राव ने मीडिया से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि सोनू सूद ने फोन कर उनका हाल जाना और लड़कियों की पढ़ाई के बारे में भी पूछा, साथ ही उन्हे मदद का आश्वासन भी दिया।
सोनू के ट्वीट को 13 हज़ार से अधिक बार रीट्वीट और 65 हज़ार से अधिक बार लाइक किया जा चुका है, वहीं ट्विटर पर लोग सोनू के इस काम की जमकर सराहना कर रहे हैं।
नए अपडेट के मुताबिक सोनू ने किसान के घर ट्रैक्टर भिजवा भी दिया है, जिसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।