रतन टाटा ने किया ई-टिकटिंग कंपनी क्याजूंगा में निवेश
जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा ने ई-टिकट बुक कराने वाली कंपनी क्याजूंगा में निजी हैसियत से निवेश किया है।
हालांकि कंपनी ने इस निवेश या उसने अभी तक कितना धन जुटाया है, इसका ब्योरा नहीं दिया है।
टाटा संस के मानद चेयरमैन ने पिछले दो सालों में 25 से ज्यादा स्टार्टअप्स में निजी निवेश किया है जिनमें स्नैपडील, पेटीएम, ओला, डॉगस्पॉट डॉट इन, जिवामे और ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीस जैसी कंपनियां शामिल हैं।
क्याजूंगा भारत के अलावा संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और कैरिबियाई देशों में भी अपनी सेवाएं देती है।(पीटीआई)