Brands
YS TV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

फिनटेक स्टार्टअप OneCard बना भारत का 104वां यूनिकॉर्न

फिनटेक स्टार्टअप OneCard बना भारत का 104वां यूनिकॉर्न

Thursday July 14, 2022 , 2 min Read

पुणे स्थित फिनटेक स्टार्टअप OneCard ने अपने ताजा फंडिंग राउंड में 100 मिलियन डॉलर (करीब 802 करोड़ रुपये) जुटाए हैं. इसके साथ ही स्टार्टअप ने यूनिकॉर्न क्लब में एंट्री कर ली है. स्टार्टअप की हालिया वैल्यूएशन लगभग 1.25 अरब डॉलर है. OneCard भारत का 104वां और वर्तमान कैलेंडर वर्ष (2022) में 19वां यूनिकॉर्न बन गया है. Sliceके बाद क्रेडिट कार्ड चैलेंजर स्पेस में यह दूसरा यूनिकॉर्न है.

Temasek (MacRitchie Investments के जरिए) ने 375 करोड़ रुपये के साथ इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व किया. जबकि Ocean View और QED Holdings ने क्रमशः 150 करोड़ रुपये और 154 करोड़ रुपये के साथ राउंड में भाग लिया.

Sarv Investments, Hummingbird, Sequoia Capital और Matrix Partners भी क्रमशः 112.5 करोड़ रुपये, 1.87 करोड़ रुपये, 7.5 करोड़ रुपये और 1.88 करोड़ रुपये के साथ ताजा फंडिंग राउंड में शामिल हुए.

fintech-startup-onecard-becomes-indias-104th-unicorn

OneCard का सीरीज डी फंडिंग राउंड, सीरीज सी के छह महीने बाद आया है. स्टार्टअप ने सीरीज सी राउंड में अपने मौजूदा निवेशक QED Investors से 76 मिलियन डॉलर (करीब 575 करोड़ रुपये) जुटाए थे. तब स्टार्टअप की वैल्यूएशन 750 मिलियन डॉलर थी.

बीते साल, OneCard ने अपने सीरीज बी फंडिंग राउंड में 35 मिलियन डॉलर जुटाए थे.

रूपेश कुमार, अनुराग सिन्हा और विभव हाथी ने मिलकर 2019 में FPL Technologies के तहत OneCard की शुरुआत की थी.

RoC (Registrar of Companies) के साथ कंपनी की रेग्यूलेटरी फाइलिंग के मुताबिक़, OneCard ने 2,68,891 सीरीज डी CCPS को 29,833.62 रुपये प्रति शेयर के निर्गम मूल्य पर 802.5 करोड़ रुपये या 100 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाने के लिए एक विशेष प्रस्ताव पारित किया है.

OneCard पहली बार क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को क्रेडिट स्कोर बनाने के लिए एक वर्चुअल, सेलफोन-बेस्ड कार्ड प्रोवाइड करता है. यह 3,000 रुपये और उससे अधिक की खरीद के लिए EMI की सुविधा भी देता है. स्टार्टअप OneScore नामक एक क्रेडिट स्कोर ट्रैकिंग और क्रेडिट मैनेजमेंट ऐप भी चलाती है.

इस स्टार्टअप के लिए ताजा फंडिंग ऐसे समय में आई है जब buy now pay later (BNPL) प्लेटफॉर्म्स पर संभावनाओं के काले बादल मंडरा रहे हैं. हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने आदेश में प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट प्रोवाइडर्स को नॉन-बैंक क्रेडिट लाइन ऑफर करने से रोक दिया है. OneCard के प्रतिस्पर्धियों में Slice, Karbon Card, Uni Card, और Kodo Card शामिल हैं.

फिनटेक इंडस्ट्री अभी भी निवेशकों के बीच पसंदीदा हैं. इस इंडस्ट्री ने 2022 की पहली छमाही में 159 डील में 3.4 अरब डॉलर जुटाए हैं.