पहली बार हवाई यात्रा करने जा रहें तो इसे पढ़ें, एयरपोर्ट पर नहीं रहेगी कोई भी शंका
पहली बार हवाई यात्रा करने जा रहे लोगों के मन में कई तरह के संदेह रहते हैं, लेकिन ये पढ़ने के बाद आपके सारे संदेह दूर हो जाएंगे।
पहली हवाई यात्रा का अनुभव सभी के लिए खास होता है, लेकिन अगर आप पहली बार हवाई यात्रा करने जा रहे हैं तो आपके मन में भी तमाम संदेह होते हैं। एयरपोर्ट पर दाखिल होने के साथ गंतव्य एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बीच तमाम तरह की प्रक्रियाओं का पालन पहली बार में आपको थोड़ा सा अचंभित कर देता है।
हवाई यात्रा के लिए आपको कुछ निश्चित प्रक्रियाओं का पालन करना होता है, इसी के साथ कुछ बेसिक बातों का भी ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है। यहाँ हम आपको वो सभी जरूरी जानकारी दे रहे हैं, जिससे आपकी पहली हवाई यात्रा बेहद सुखद रहेगी।
टिकट बुकिंग
ऑनलाइन पोर्टल से टिकट बुकिंग करते समय ध्यान रहे कि आप सभी जानकारी सही-सही दर्ज़ करें। टिकट बुकिंग के समय आप अपना मोबाइल नंबर भी एयरलाइन कंपनी को जरूर दें, जिससे अगर आपकी फ्लाइट लेट होती है या रीशेड्यूल होती है तो आपको सारे अपडेट्स समय पर मिलते रहें।
याद रहे कि टिकट की हार्ड कॉपी और एक पहचान पत्र लेकर ही आप एयरपोर्ट पर दाखिल हों, हालांकि टिकट को सॉफ्ट कॉपी को भी आप अपने साथ कैरी कर सकते हैं। पहचान पत्र के रूप में आपके पास आधार, पैन या पासपोर्ट होना आवश्यक है। टिकट और पहचान पत्र के मिलान के बाद ही आपको एयरपोर्ट परिसर के भीतर दाखिला मिल सकेगा।
समय का रखें ख्याल
एक बात आपको हमेशा याद रखनी होगी कि एयरपोर्ट पर तमाम प्रक्रियाओं को पालन करते हुए समय लगना आम है, ऐसे में हमेशा अपनी फ्लाइट के निर्धारित समय से करीब डेढ़ से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे। अगर आप इंटरनेशनल ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको चेकिंग और इमिग्रेशन में अधिक समय लग सकता है, ऐसे में आपको तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुँचना आवश्यक है।
बैग को बैगेज काउंटर पर दें
एयरपोर्ट परिसर के अंदर दाखिल होने के साथ ही अपनी एयरलाइन का काउंटर खोजें और वहाँ जाकर अपनी टिकट दिखाते हुए बोर्डिंग पास लें, इसी के साथ अगर आपके पास लगेज है तो उसे काउंटर पर ही जमा करा दें। वो लगेज वहीं से सीधे प्लेन तक पहुँच जाएगा, जिसे आप फिर अपने गंतव्य एयरपोर्ट पर पाएंगे। आमतौर पर एयरलाइन कंपनियाँ आपको 20 किलो वजन का मुख्य लगेज और 7 किलोग्राम का हैंड लगेज मुफ्त में ले जाने की सुविधा देती हैं। याद रहे कि फ्लाइट के भीतर आप सिर्फ हैंड लगेज ही लेकर जा सकते हैं।
बोर्डिंग पास है जरूरी
याद रहे, प्लेन में आपका दाखिला बोर्डिंग पास के जरिये ही होगा, इसलिए बोर्डिंग पास को संभाल कर रखें। बोर्डिंग पास के साथ ही आपको एयरपोर्ट पर नियमित चेकिंग से भी गुजरना होता है।बोर्डिंग पास में आपकी फ्लाइट से संबन्धित सारी जानकारी उपलब्ध होती है, इसी के साथ आप किस गेट से फ्लाइट पर बोर्ड करेंगे ये आपको परिसर में लगी स्क्रीन पर नज़र आ जाएगा।
सुरक्षा है सबसे जरूरी
एयरलाइन के नियमों का पालन करते हुए ऐसा कोई भी समान अपने साथ ना लेकर जाएँ जो प्रतिबंधित है। इसमें ज्वलनशील पदार्थ और हथियार के साथ कुछ अन्य वस्तुएँ भी शामिल हैं, जिसकी जानकारी आप एयरलाइन कंपनी की वेबसाइट पर आसानी से पा सकते हैं। इसी के साथ एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षाकर्मियों का पूरा सहयोग करना भी आपका कर्तव्य है।
गंतव्य एयरपोर्ट पर
गंतव्य एयरपोर्ट पर पहुँचने के साथ ही आपको आपकी फ्लाइट में मौजूद अटेंडेंट यह बता देंगे कि आपका लगेज किस बेल्ट पर मिलेगा। एयरपोर्ट परिसर में लगी बेल्ट के पास जाकर आपको अपने समान की पहचान करते हुए उसे उठा लेना है और फिर कुछ इस तरह आपकी यात्रा पूरी हो जाती है।