शहरों में आए प्रवासी मजदूरों को सरकर देने जा रही है फ्लैट, मिल चुकी है मंजूरी
सरकार कि इस योजना के अनुसार शुरुआत में तीन लाख लाभार्थियों को इसका लाभ मिल सकेगा।
नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश के विभिन्न शहरों में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने छोटे फ्लैट को प्रवासी मजदूरों एवं गरीबों को किराये पर दिए जाने को मंजूरी प्रदान की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी दी।
सरकार की योजना के तहत देश के विभिन्न शहरों में सरकार की आर्थिक सहयोग से बने छोटे फ्लैट/आवास किराये पर दिया जाएगा।
आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि ’प्रौद्योगिकी नवाचार अनुदान’ के तौर पर 600 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का अनुमान है।
उन्होंने कहा कि शुरुआत में तीन लाख लाभार्थियों को कवर किया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान देश भर से लाखों प्रवासी मजदूरों को अपने गृह राज्य जाने के लिए तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।