लॉकडाउन के बीच अचानक बजने लगा ढोल, सड़क पर आकर नाचे फिरंगी
विदेश में बसे एक भारतीय शख्स ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को सड़क पर आकर नाचने के लिए मजबूर कर दिया।
इस लॉकडाउन के दौरान लोग अपने को व्यस्त रखने के नए तरीके ढूंढ रहे हैं, अब ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जहां विदेश में बसे एक भारतीय शख्स ने लॉकडाउन के दौरान लोगों को सड़क पर आकर नाचने के लिए मजबूर कर दिया। इस वीडियो की खास बात यह भी है कि नाच रहे लोगों ने सोशल डिस्टेन्सिंग का भी ख्याल रखा हुआ है।
ट्विटर पर यह वीडियो @shergilllj99 हैंडल से यूजर ने शेयर किया है। ये वीडियो इंटरनेट पर 1 मई को आया था और तब से यह छाया हुआ है। वीडियो को अब तक 2 लाख 90 हज़ार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 17 सौ से अधिक बार रीट्वीट किया गया है।
वीडियो में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के गाने ‘वीर वार’ पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी के साथ शेयर किए गए दूसरे वीडियो में शख्स खुद ढ़ोल बजाता हुआ नज़र आ रहा है जिसकी धुन पर आस-पास मौजूद लोग भांगड़ा करते हुए देखे जा रहे हैं।
इस वीडियो को दिलजीत दोसांझ ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल शेयर किया है। दिलजीत ने इसके साथ लिखा, “इसमें कोई शक नहीं कि समा बांध दिया। बाबा सुखी रखें। खुश रहने की कला आनी चाहिए। सब जल्दी ठीक हो जाएगा।”
वैश्विक स्तर पर बुधवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 37 लाख 60 हज़ार से अधिक मामले पाये गए हैं, जबकि 12 लाख 58 हज़ार लोग इससे रिकवर हुए हैं।