Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT

Atomberg ने Temasek और Steadview Capital के नेतृत्व में सीरीज सी राउंड में जुटाए 86 मिलियन डॉलर

कंपनी इस फंड का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाने, नए प्रोडक्ट लॉन्च को सपोर्ट करने, प्रमुख क्षेत्रों में ऑफलाइन उपस्थिति को मजबूत करने और भारत के उपभोक्ता उपकरण बाजार में कंपनी की स्थिति को मजबूत करने के लिए करेगी.

Atomberg ने Temasek और Steadview Capital के नेतृत्व में सीरीज सी राउंड में जुटाए 86 मिलियन डॉलर

Tuesday May 30, 2023 , 3 min Read

कंज्यूमर एप्लायंस ब्रांड Atomberg Technology ने Temasek और Steadview Capital के नेतृत्व में अपने सीरीज सी फंडिंग राउंड में प्राथमिक और द्वितीयक निर्गमों के मिश्रण से 86 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. Trifecta Capital और मौजूदा निवेशक Jungle Ventures और Inflexor Ventures ने भी राउंड में भाग लिया.

कंपनी इस फंड का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाने, नए प्रोडक्ट लॉन्च को सपोर्ट करने, प्रमुख क्षेत्रों में ऑफलाइन उपस्थिति को मजबूत करने और भारत के उपभोक्ता उपकरण बाजार में कंपनी की स्थिति को मजबूत करने के लिए करेगी.

मुंबई स्थित स्टार्टअप का लक्ष्य अपनी नई पेशकशों का विस्तार करना है, जिसमें मिक्सर ग्राइंडर, 'एरिस' फैन सीरीज़ और स्मार्ट लॉक शामिल हैं. इसके अलावा, यह विभिन्न श्रेणियों में नए प्रोडक्ट लॉन्च करने में सहायता के लिए अनुसंधान एवं विकास क्षमताओं को बढ़ाने का प्रयास करता है.

कंपनी ने आखिरी बार दिसंबर 2021 में Jungle Ventures और Inflexor Ventures के नेतृत्व में ग्रोथ कैपिटल में 20 मिलियन डॉलर जुटाए थे.

Atomberg के को-फाउंडर और सीईओ मनोज मीणा ने कहा, “हमारा मालिकाना टेक स्टैक हर प्रोडक्ट के मूल में है और इंडस्ट्री के अग्रणी प्रोडक्ट्स को वितरित करने के लिए वर्षों से विकसित हुआ है. इस फंडिंग राउंड के साथ, हमारा ध्यान प्रोडक्ट डेवलपमेंट को बढ़ाने और हमारे प्रोडक्ट सूट में सुधार करने पर है."

उन्होंने आगे कहा, "हम Temasek, Steadview, और Trifecta के साथ साझेदारी करने के लिए बेहद उत्साहित हैं क्योंकि हम भारतीय उपभोक्ता उपकरण बाजार को मजबूत करने के लिए अपनी विकास यात्रा जारी रखे हुए हैं."

2012 में IIT बॉम्बे के पूर्व छात्र मनोज मीना और सिबब्रत दास द्वारा स्थापित, Atomberg एक इंजीनियरिंग-बेस्ड प्रोडक्ट-फर्स्ट कंपनी है जो छिपी हुई उपभोक्ता समस्याओं को हल करने पर केंद्रित है. भारत में छत के पंखों के लिए इसकी 'ब्रशलेस डीसी मोटर' (BLDC) तकनीक ने टेक्नोलॉजी में लगातार इनोवेशन और सुधार किया है.

Steadview Capital के फाउंडर और सीआईओ रवि मेहता ने कहा, “हम Atomberg के लिए सीरीज सी फंडिंग राउंड में निवेश करने और भारत में उपभोक्ता उपकरण बाजार में क्रांति लाने के उनके दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए रोमांचित हैं. Atomberg की गहरी इंजीनियरिंग विशेषज्ञता और इनोवेटिव प्रोडक्ट्स के माध्यम से उपभोक्ता समस्याओं को हल करने पर ध्यान भारत में उपभोक्ता और टेक्नोलॉजी सेक्टर में सबसे तेजी से बढ़ती कंपनियों को समर्थन देने की हमारी रणनीति के साथ पूरी तरह से मेल खाता है."

Trifecta Growth Equity के पार्टनर संदीप बापट ने कहा, "Atomberg की मैनेजमेेंट टीम ने प्रीमियम, ऊर्जा कुशल प्रोडक्ट्स को विकसित करने के लिए मजबूत R&D क्षमताओं का लाभ उठाते हुए उपभोक्ता उपकरणों के बाजार की एक मजबूत समझ का लगातार प्रदर्शन किया है. तीन साल पहले हमारे पास वेंचर डेट के साथ उन्हें समर्थन देने का अवसर था."

उन्होंने आगे कहा, "इनोवेशन के माध्यम से उद्योग को फिर से परिभाषित करने और एक बड़ा व्यवसाय बनाने की उनकी क्षमता को देखते हुए, हम अब अपने ग्रोथ इक्विटी फंड से निवेश करके उनकी विकास यात्रा का समर्थन करने के लिए उत्साहित हैं."

Avendus Capital ने इस लेनदेन पर Atomberg के विशेष वित्तीय सलाहकार के रूप में काम किया.

(Translated by: रविकांत पारीक)

यह भी पढ़ें
ब्लॉकचेन स्टार्टअप White Shark ने जुटाई 16 मिलियन डॉलर की फंडिंग


Edited by रविकांत पारीक