[फंडिंग एलर्ट] रतन टाटा ने प्रितिश नंदी कम्युनिकेशंस में निवेश किया
बीएसई में प्रितिश नंदी कम्युनिकेशंस का शेयर 9.81 प्रतिशत बढ़कर 23.50 रुपये प्रति शेयर पर रहा।
प्रितिश नंदी कम्युनिकेशंस (Pritish Nandy Communications) ने सोमवार को कहा कि जाने माने उद्योगपति रतन टाटा ने कंपनी में निवेश किया है। हालांकि, निवेश और हिस्सेदारी का ब्यौरा नहीं दिया गया।
प्रितिश नंदी कम्युनिकेशंस ने नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन और टाटा संस के चेयरमैन एमिरिटस रतन टाटा ने अपनी व्यक्तिगत क्षमता के तहत पिछले सप्ताह की गई खरीदारी में प्रितिश नंदी कम्युनिकेशंस लिमिटेड में हिस्सेदारी खरीदी है।’’
कंपनी ने कहा कि टाटा स्टार्ट-अप्स और प्रौद्योगिकी कंपनियों में निवेश करते हैं।
बीएसई में प्रितिश नंदी कम्युनिकेशंस का शेयर 9.81 प्रतिशत बढ़कर 23.50 रुपये प्रति शेयर पर रहा।
प्रितिश नंदी कम्युनिकेशंस (PNC) की स्थापना सितंबर 1993 में हुई थी। इसकी शुरुआत टीवी कंटेंट बुटीक के रूप में हुई थी और इसने कई वर्षों से कई समाचार और मनोरंजन शो किए हैं।
गौरतलब हो कि आंत्रप्रेन्योर और सामाजिक कार्यकर्ता रतन टाटा को 24 फरवरी को मुंबई में वार्षिक सीएसआर शाइनिंग स्टार अवार्ड्स में वॉकहार्ट फाउंडेशन द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वॉकहार्ट फाउंडेशन द्वारा किए गए वार्षिक पुरस्कार स्वास्थ्य, शिक्षा, महिलाओं के उत्थान, कौशल विकास और पशु कल्याण जैसी श्रेणियों में कंपनियों के सीएसआर प्रयासों को मान्यता देते हैं।