2050 के जलवायु लक्ष्यों पर बोल रहे देशों ने पेरिस समझौते के तहत पर्याप्त काम नहीं किया : जावड़ेकर
नयी दिल्ली, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि जो देश जलवायु को लेकर महत्वाकांक्षी लक्ष्यों और 2050 के कदमों की बात कर रहे हैं, उन्होंने जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते की प्रतिबद्धताओं को लेकर कुछ खास काम नहीं किया है।
मंत्री ने इस संबंध में कई ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने इस मुद्दे पर जी20 देशों की पर्यावरण मंत्री स्तर की बैठक (ईएमएम) में बात की है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बुधवार को हुई जिसकी अध्यक्षता सऊदी अरब ने की।
जावड़ेकर ने ट्वीट किया,
''मैंने कहा कि वैसे देश जो जलवायु को लेकर आज महत्वाकांक्षी और 2050 के कदमों पर बातें कर रहे हैं, उन्होंने क्योटो प्रोटोकॉल और पेरिस समझौते की प्रतिबद्धताओं को लेकर कुछ खास काम नहीं किया है।''
उन्होंने कहा कि भारत जी20 देशों के साथ काम करने को लेकर प्रतिबद्ध है।
आपको बता दें कि पेरिस समझौता एक महत्त्वपूर्ण पर्यावरणीय समझौता है जिसे जलवायु परिवर्तन और उसके नकारात्मक प्रभावों से निपटने के लिये वर्ष 2015 में दुनिया के लगभग प्रत्येक देश द्वारा अपनाया गया था।
इस समझौते का उद्देश्य वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को काफी हद तक कम करना है, ताकि इस सदी में वैश्विक तापमान वृद्धि को पूर्व-औद्योगिक स्तर (Pre-Industrial level) से 2 डिग्री सेल्सियस कम रखा जा सके।
(सौजन्य से- भाषा पीटीआई)