Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

YSTV

ADVERTISEMENT
Advertise with us

अडानी ग्रुप की जॉइंट वेंचर कंपनियों की तेल से भरी टंकी तोड़ने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर

जस्टिस के एम जोसेफ, बी वी नागरत्ना और जे बी पारदीवाला की बेंच ने बुधवार को अपने आदेश में 12,825 किलो लीटर की कुल क्षमता वाले पांच स्टोरेज टैंकों को गिराने के आदेश को बरकरार रखते हुए छह महीने के भीतर इसे पूरा करने का फैसला सुनाया है.

अडानी ग्रुप की जॉइंट वेंचर कंपनियों की तेल से भरी टंकी तोड़ने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर

Sunday February 05, 2023 , 3 min Read

जब से हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) सामने आई है, तब से गौतम अडानी (Gautam Adani) और अडानी ग्रुप (Adani Group) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. कंपनी के शेयरों में भी भारी गिरावट आई है. कंपनी को 20 हजार करोड़ रुपये का FPO भी वापस लेना पड़ा. अब, हाल ही में अडानी ग्रुप के लिए एक और बुरी खबर आई है. चेन्नई में कंपनी के ऑयल स्टोरेज टैंक और पाइपलाइन को तोड़ा जाएगा. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal - NGT) के आदेश पर मुहर लगाते हुए काम को 6 महीने में पूरा करने को कहा है.

जस्टिस के एम जोसेफ, बी वी नागरत्ना और जे बी पारदीवाला की बेंच ने बुधवार को अपने आदेश में 12,825 किलो लीटर की कुल क्षमता वाले पांच स्टोरेज टैंकों को गिराने के आदेश को बरकरार रखते हुए छह महीने के भीतर इसे पूरा करने का फैसला सुनाया है.

इस मामले में NGT ने 30 सितंबर 2020 को फैसला सुनाया था. जस्टिस के रामकृष्णन और एक एक्सपर्ट सैबल दासगुप्ता की बेंच ने प्रोजेक्ट को रद्द करते हुए कहा था कि प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद मंजूरी देना गैरकानूनी है और नियम-कायदों की गलत व्याख्या की गई.

NGT ने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय के एक्सपर्ट पैनल को प्रोजेक्ट मंजूर करने की सलाह नहीं देनी चाहिए थी. इसके साथ ही NGT ने कंपनी पर 25 लाख का जुर्माना लगाते हुए 3 महीने में जगह खाली करने का आदेश दिया. तमिलनाडु कॉस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी को कहा गया कि कंपनी अगर ऐसा नहीं करती है, तो वो खुद जगह खाली करवाए.

बता दें कि चेन्नई पोर्ट से 4 किलोमीटर दूर एन्नोर एक्सप्रेसवे पर KTV ऑयल मिल्स (KTV Oil Mills) और KTV हेल्थ फूड्स (KTV Health Foods) ने ऑयल स्टोरेज टैंक और पाइपलाइन का निर्माण किया था. ये दोनों कंपनियां KTV ग्रुप (KTV Group) और अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Limited) का जॉइंट वेंचर है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत से पहले पर्यावरण मंत्रालय से कॉस्टल रेगुलेशन जोन का क्लियरेंस नहीं लिया था. इसके खिलाफ मछुआरों के लिए काम करने वाले एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) ने NGT में शिकायत की थी.

कॉस्टल रेगुलेशन जोन नोटिफिकेशन, 2011 के मुताबिक, तेल को स्टोर करने के लिए स्टोरेज फैसिलिटी नोटिफाइड एरिया में ही होनी चाहिए. नोटिफाइड एरिया यानी इस काम के लिए समुद्र तट के पास का निर्धारित किया गया इलाका.

अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2015 में जब टैंक और पाइपलाइन का निर्माण कार्य शुरू हुआ, तो कंपनी के पास कॉस्टल रेगुलेशन जोन का क्लियरेंस नहीं था. मामला जब NGT के पास पहुंचा तो पर्यावरण मंत्रालय ने एक एक्सपर्ट पैनल का गठन किया. करीब दो साल बाद, 2017 में पैनल ने प्रोजेक्ट को क्लियरेंस देने की सिफारिश की. कहा गया कि कॉस्टल रेगुलेशन जोन नोटिफिकेशन, 2011 में प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद अप्रूवल के लिए स्पष्ट नियम नहीं हैं.

हालांकि, एक्सपर्ट पैनल की सिफारिश के बाद भी मंत्रालय की ओर से परमिशन नहीं मिली. 2018 में मंत्रालय ने कॉस्टल रेगुलेशन जोन नोटिफिकेशन, 2011 में ही संशोधन करते हुए प्रोजेक्ट अप्रूव कर दिया. कंपनी को कहा गया कि वो तमिलनाडु कॉस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी से एक अनुमति पत्र ले ले, जिसके बाद प्रोजेक्ट मंजूर हो गया.