भारत में 10 अरब डॉलर का निवेश करेगी गूगल, पीएम मोदी से बात के बाद सुंदर पिचाई ने की घोषणा
निवेश का उपयोग स्वास्थ और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने की दिशा में भी किया जाएगा।
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोमवार को भारत में 10 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है। पिचाई ने यह घोषणा वर्चुअल लाइव स्ट्रीम पर की, जिसके अनुसार यह निवेश अगले 5 से 7 सालों में भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था को गति देने का काम करेगा।
इस दौरान पिचाई ने कहा, “आज मैं इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के लिए गूगल की घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं। इस प्रयास के माध्यम से हम अगले 5-7 वर्षों में भारत में 75 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। हम यह इक्विटी निवेश, साझेदारी और परिचालन, बुनियादी ढाँचे और इकोसिस्टम निवेश के मिश्रण के माध्यम से करेंगे। यह भारत के भविष्य और इसकी डिजिटल अर्थव्यवस्था के बारे में हमारे आत्मविश्वास का प्रतिबिंब है।”
निवेश का उद्देश्य हर भारतीय तक सस्ती सूचना की पहुँच को सक्षम करना है, इसी के साथ निवेश के जरिये उत्पादों और सेवाओं द्वारा भारत की विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने का लक्ष्य है। दावा है कि इस बड़े निवेश के साथ स्थानीय व्यवसायों को डिजिटल परिवर्तन की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी।
निवेश का उपयोग स्वास्थ और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने की दिशा में भी किया जाएगा।
इस घोषणा से पहले पिचाई ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में भी ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि “आज सुबह सुंदर पिचाई के साथ बातचीत हुई। हमने टेक्नालजी की ताकत और तकनीक के जरिये किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के विषय में बातचीत की।”