Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

‘गूगल पे बैन’ हुआ ट्विटर पर ट्रेंड, NPCI को देनी पड़ गई सफाई

‘गूगल पे बैन’ हुआ ट्विटर पर ट्रेंड, NPCI को देनी पड़ गई सफाई

Saturday June 27, 2020 , 2 min Read

ट्विटर पर ‘GpayBanned By RBI’ नाम से एक हैशटैग ट्रेंड करने लगा, जिसके बाद यह कहा जाने लगा कि गूगल पे पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर नहीं है।

adsad

ट्विटर पर गूगल पे के बैन से जुड़ा हैशटैग ट्रेंड करने के बाद भारत में डिजिटल पेमेंट्स को संचालित करने वाली संस्था नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गूगल पे को भारत में बैन नहीं किया गया है। एनपीसीआई की वह संस्था है जिसने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) को डेवलप किया था।


आज डिजिटल पेमेंट्स के लिए यूपीआई का इस्तेमाल गूगल पे, फोन पे और पेटीएम जैसी कंपनियाँ कर रही हैं। गौरतलब है कि ट्विटर पर ‘GpayBanned By RBI’ नाम से एक हैशटैग ट्रेंड करने लगा, जिसके बाद यह कहा जाने लगा कि गूगल पे पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर नहीं है, इसी के बाद एनपीसीआई को स्टेटमेंट जारी करना पड़ा।


NPCI ने यह स्पष्ट कर दिया है कि गूगल पे को आरबीआई द्वारा एक पेमेंट सिस्टम ऑपरेटर के तौर पर मान्यता मिली हुई है।


NPCI ने यह भी स्पष्ट किया है कि गूगल पे को थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में वर्गीकृत किया गया है, जो कई अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स की तरह UPI भुगतान सेवाएं भी प्रदान करता है। गूगल पे NPCI के UPI ढांचे के तहत काम करता है।


नोटबंदी के बाद देश में डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा मिला है, जिसके बाद यूपीआई ने बाज़ार में अपनी पकड़ बना ली है, आज अधिकांश शहरों में लोग भौतिक मुद्रा की तुलना में यूपीआई को प्राथमिकता देते हुए दिख रहे हैं।