गुलज़ार साहब ने NFT की दुनिया में रखा कदम, इस प्लेटफॉर्म ने बनाए कविताओं के टोकन
इस खास पहल और पार्टनरशिप के बारे में बोलते हुए, गुलज़ार साहब ने कहा, "मुझे अपनी कविताओं को NFT में तब्दील करने को लेकर बेहद खुशी हो रही है."
गुलज़ार - ये नाम सुनते ही मानों शब्दों को पर लग जाते हैं. अक्षर पन्नों पर उतरने को आतूर हो उठते हैं. शब्दों को पिरोना कोई उनसे सीखे. उनकी लिखी कविताएं, गीत, ग़जलें, नज़्में आदि हर उम्र के लोगों के दिलों को छू जाती है.
हाल ही में महान कवि गुलज़ार साहब ने अपनी कालातीत कविताओं के NFT में तब्दील करने के लिए Kulturemint के साथ हाथ मिलाया है. एनएफटी सेक्टर में यह एक तरह की ऐतिहासिक पार्टनरशिप है. यह पहली बार है जब किसी कवि ने अपने काम के डिजिटल टोकन बनाए हैं. ये टोकन बिक्री के लिए Kulturemint.com पर उपलब्ध होने जा रहे हैं.
इस खास पहल और पार्टनरशिप के बारे में बोलते हुए, गुलज़ार साहब ने कहा, "मुझे अपनी कविताओं को NFT में तब्दील करने को लेकर बेहद खुशी हो रही है." समंदर, लाल हवेली, बारिश और वन-साइडेड लव जैसे उनके कुछ बेहतरीन कलाम इस पार्टनरशिप के तहत डिजिटल फॉर्मेट में अमर होने जा रहे हैं.
Kulturemint कला और संस्कृति की सभी चीजों के लिए एक बिल्कुल नया क्यूरेटेड एनएफटी मार्केटप्लेस है. यह AntWorks के फाउंडर और सीओओ गोविंद सिंह संधू, Work That Works की फाउंडर और सीईओ अर्चना ट्रैसी और Everymedia Technologies के फाउंडर और सीईओ गौतम बी ठक्कर - तीनों के दिमाग की उपज है. इनोवेशन के जुनून से प्रेरित, Kulturemint आम आदमी के लिए एनएफटी के रास्ते खोलने की राह पर है. इसकी पारदर्शिता और उपयोग में आसानी कलाकार और उपभोक्ता के बीच की खाई को पाटने के लिए तैयार है.
लॉन्च के बारे में बोलते हुए, गोविंद सिंह संधू ने कहा, "जब से Kulturemint के विचार की कल्पना की गई थी, यह एक ऐसा मंच रहा है जो कलाकारों को उनके प्रशंसकों के करीब लाने की कोशिश करता है और अब हम लाइव हो चुके हैं. हम डिलीवर करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं."
इसी मौके पर गौतम बी ठक्कर ने कहा, "समान विचारधारा वाले लोगों के साथ जुड़ने का अवसर मेरे विश्वास को बढ़ाता है. Kulturemint एनएफटी सेक्टर को अधिक पारदर्शी और सुलभ बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा." इससे, यह स्पष्ट है कि Kulturemint का उद्देश्य प्रक्रिया को सुचारू और पारदर्शी बनाकर लोगों को एनएफटी सेक्टर में अपना पहला कदम उठाने के लिए सशक्त बनाना है.
वहीं, अर्चना ट्रैसी ने कहा, "देश के अब तक के सबसे महान रचनात्मक दिमागों में से एक गुलज़ार साहब के सहयोग से हमारे मंच को लॉन्च करना बड़े सौभाग्य की बात है."
पिछले कुछ वर्षों में एनएफटी मार्केटप्लेस की लोकप्रियता में वृद्धि के साथ, यह स्पष्ट है कि भविष्य वह है जहां पारंपरिक बाजारों की मांग कम हो जाती है क्योंकि एनएफटी मार्केटप्लेस की पहुंच और आसानी में वृद्धि होती है. ठीक उसी के अनुरूप एक उद्देश्य के साथ, Kulturemint नौकरी के लिए सही मंच की तरह लगता है.
आपको बता दें कि NFT एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए वर्चुअल चीजों की डिजिटल खरीद फरोख्त की जाती है. कोई सामान आपके पास नहीं आता और वर्चुअल चीजें ही खरीदते हैं जो रेयर होती हैं दुनिया में उसका कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है. क्रिप्टोकरेंसी की पॉपुलैरिटी के साथ NFT भी पॉपुलर हो रहे हैं, क्योंकि ये भी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर ही चलते हैं.