Brands
YSTV
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
Yourstory
search

Brands

Resources

Stories

General

In-Depth

Announcement

Reports

News

Funding

Startup Sectors

Women in tech

Sportstech

Agritech

E-Commerce

Education

Lifestyle

Entertainment

Art & Culture

Travel & Leisure

Curtain Raiser

Wine and Food

Videos

ADVERTISEMENT
Advertise with us

[फंडिंग अलर्ट] कोरोनावायरस लॉकडाउन के बावजूद, फिनटेक लेंडर आई फाइनेंस ने डेब्ट फंडिंग में जुटाए 180 करोड़ रुपये

[फंडिंग अलर्ट] कोरोनावायरस लॉकडाउन के बावजूद, फिनटेक लेंडर आई फाइनेंस ने डेब्ट फंडिंग में जुटाए 180 करोड़ रुपये

Sunday April 12, 2020 , 2 min Read

कैपिटल जी द्वारा समर्थित गुरुग्राम स्थित फिनटेक स्टार्टअप आई फाइनेंस (Aye Finance) ने घोषणा की कि उसने भारत और विदेशों के प्रमुख लेंडर्स (उधारदाताओं) से 180 करोड़ रुपये की डेब्ट फंडिंग (debt funding) जुटाई है। स्टार्टअप ने कहा कि उसने ये फंडिंग पिछले केवल 15 दिनों की अवधि में जुटाई है।


क

सांकेतिक चित्र (फोटो क्रेडिट: modinomics)



बता दें कि भारत में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन और कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण जारी वैश्विक आर्थिक गतिरोध के बावजूद स्टार्टअप ये फंड जुटाने में कामयाब रहा है।


आई फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय शर्मा ने फंड के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा, "अदायगी (रीपेमेंट) में हमारी विश्वसनीयता और आई ने जो उपलब्धि हासिल की है, उसने हमारे ऋण प्रदाताओं को काफी आराम और आत्मविश्वास दिया है। इन कठिन हालातों में भी पैसा जुटाना हमारी उस क्षमता का प्रमाण है। हमारे द्वारा जुटाए गए फंड्स का यह लेटेस्ट राउंड इस वित्तीय संकट के दौरान उनका समर्थन करने के लिए सूक्ष्म उद्यमों की क्रेडिट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाएगा।"


2014 में अपनी स्थापना के बाद से, Aye Finance ने 1,96,000 से अधिक जमीनी स्तर के व्यवसायों के लिए 410 मिलियन डॉलर के क्रेडिट लोन प्रदान करने का दावा किया है। स्टार्टअप के पास 1,30,000 से अधिक सक्रिय ग्राहक आधार और 1,500 करोड़ रुपये के प्रबंधन के तहत संपत्ति होने की रिपोर्ट है।





इससे पहले, इस साल जनवरी में, आई के शुरुआती निवेशकों में से एक, Accion ने स्टार्टअप में अपनी हिस्सेदारी मुंबई स्थित A91 पार्टनर्स को बेच दी थी, जिसने अपना पहला फंड केवल 2019 में लॉन्च किया था। Accion ने बाद शुरू की अपनी पहल Accion ग्लोबल इन्वेस्टमेंट एंड सर्विसेस के माध्यम से आगे की पूंजी प्रदान की, जिससे कंपनी अपना स्केल करना जारी रखे।


एक महीने पहले, दिसंबर 2019 में, स्विट्जरलैंड स्थित BlueOrchard ने फिनटेक स्टार्टअप में 107 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जो कि मई 2017 के बाद से इसका छठा निवेश था, जिससे इसकी कुल राशि 290 करोड़ रुपये हो गई थी।


जहां एनबीएफसी सेक्टर ऑनलाइन लेंडिंग देने के लिए पर्याप्त फंड जुटाने के लिए संघर्ष कर रहा है, आई फाइनेंस का कहना है कि यह अप्रभावित है, और भारतीय और वैश्विक निवेशकों दोनों से दिलचस्पी हासिल कर रहा है। पिछले साल नवंबर में, फिनटेक लेंडर खबरों में था, जब उसने डच डेवलपमेंट बैंक एफएमओ से 125 करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की थी।