Brands
Discover
Events
Newsletter
More

Follow Us

twitterfacebookinstagramyoutube
ADVERTISEMENT
Advertise with us

HDFC बैंक 2 सालों में 2 लाख गांवों तक जाकर दोगुनी करेगा अपनी पहुंच

भारत के एक तिहाई गांवों तक HDFC बैंक की पहुंच होगी। बैंक ने MSME बैकिंग में अपनी नेतृत्व क्षमता का विस्तार किया, इसके साथ ही अगले 6 महीने में 2,500 और कर्मचारियों को भर्ती करने की है योजना।

HDFC बैंक 2 सालों में 2 लाख गांवों तक जाकर दोगुनी करेगा अपनी पहुंच

Monday September 27, 2021 , 3 min Read

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अगले 18 से 24 महीनों में अपनी पहुंच दो लाख गांवों तक बढ़ाने का लक्ष्‍य तय किया है। बैंक ने अपने विस्तार की योजना ब्रांच नेटवर्क, बिजनेस संवाददाता, बिजनेस फैसिलिटेटर्स , सीएसी पार्टनर्स, वर्चुअल लीडरशिप मैनेजमेंट और डिजिटल आउटरीच प्लेटफॉर्मों के संयोजन से बनाई है। इससे बैंक की देश के एक तिहाई गांवों तक पहुंच बढ़ेगी।


एचडीएफसी बैंक 550 से ज्यादा जिलों में एमएसएमई (MSMEs) को अपने प्रॉडक्‍ट्स और सर्विसेज प्रदान करता है। यह एमएसएमई तक बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करने के क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभरा है। एमएसएमई देश के आर्थिक विकास और रोजगार सृजन का एक महत्वपूर्ण इंजन हैं। बैंक की ग्रामीण बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार 100,000 से ज्यादा भारतीय गांवों तक हो गया है। बैंक का उद्देश्य इसे दोगुना करते हुए 2 लाख गांवों तक अपनी पहुंच बनाना है। अपनी योजना के तहत बैंक अगले 6 महीनों में 2,500 से ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान करने की तैयारी कर रहा है।

f

एचडीएफसी बैंक में कमर्शियल और रूरल बैंकिंग के ग्रुप हेड राहुल शुक्ला ने गांवों में विस्तार करने की बैंक की रणनीति पर अपनी बात रखते हुए कहा, “भारत के ग्रामीण क्षेत्रों और उप-नगरीय बाजारों को ॠण विस्‍तार में काफी कम सुविधा प्राप्‍त है। ये क्षेत्र भारत के बैंकिंग सिस्टम में स्थायी और दीर्घकालीन विकास के अवसर प्रदान करते हैं। एचडीएफसी बैक देश की सेवा में जिम्‍मेदारी के साथ ॠण का विस्‍तार करने के लिए प्रतिबद्ध है। लगातार आगे बढ़ते हुए हमारा सपना हर जगह और क्षेत्र में अपनी बैंकिंग सुविधाओं को सुलभ बनाना है।"


अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए बैंक नए के साथ-साथ अपने पारंपरिक प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज की पेशकश करेगा। यह बैंकिंग की सुविधा वाले एवं बैंकिंग की सेवा से वंचित क्षेत्रों में प्रि एवं पोस्‍ट हार्वेस्‍ट क्रॉप लोन्‍स, टू व्‍हीलर एवं ऑटो लोन,लोन अगेन्‍स्‍ट गोल्‍ड ज्‍वैजरी और अन्‍य विशिष्‍ट रूप से निर्मित लोन प्रोडक्‍ट्स की कस्‍टमाइज्‍ड पेशकश करता है। बैंक अब तेजी से बदल रहे ग्रामीण परिवेश को ध्‍यान में रखकर अपने प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज की पेशकश करेगा।


शुक्ला ने कहा, “भारत सरकार कई योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बदल रही है। हम बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज के क्षेत्र में एक जिम्मेदार लीडर के रूप में इसी दिशा का अनुसरण करने में विश्वास रखते हैं। हम अपने बेहतरीन बैंकिंग प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज समाज के हर वर्ग को मुहैया कराना चाहते हैं। हमारी डिजिटल पहल दूरदराज के क्षेत्रों और गांवों में हमारी पहुंच बढ़ाने में एक बड़ी भूमिका निभाएगी। हम उन सभी लोगों को ऋण प्रदान करेंगे, जो देश की प्रगति के बावजूद आर्थिक रूप से पीछे छूट गए हैं।"